प्रतिनिधि, नौबतपुर, फुलवारीशरीफ पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से महागठबंधन की उम्मीदवार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती लगातार लोगों से मिलने का काम कर रही है. महागठबंधन की राजद प्रत्याशी डॉक्टर मीसा भारती ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. मीसा ने कहा कि 10 सालों में जो वादे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से किये थे, वे पूरे नहीं हो पाए. बिहार में युवा बेरोजगार हैं महंगाई चरम पर है. साथ ही न कोई फैक्ट्री लगी और न ही चीनी मिल स्टार्ट किये गये. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि इन 10 सालों में बिहार को पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या दिया है. मीसा भारती ने कहा कि प्रदेश की जनता को पता है कि बिहार में नौकरी देने का काम, रोजगार देने का काम तेजस्वी यादव ने किया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनती है तो सबसे पहले जो मोदी सरकार ने गैस सिलिंडर की कीमत 1200 रुपये किया है, उसे हम लोग घटा कर 500 रुपये में देने का काम करेंगे और महंगाई पर भी नियंत्रित करने की कोशिश की जायेगी. इसके अलावा प्रत्येक वर्ष एक करोड़ रोजगार देने का भी वादा किया है. साथ ही वृद्धा पेंशन जो अभी वर्तमान में 400 नरेंद्र मोदी सरकार में मिल रहा है, उसे हमारी सरकार आने पर आने वाले समय में 1000 करेगी. इसके अलावा युवाओं और महिलाओं के लिए भी कई तरह की योजनाएं तय की गयी है. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के विक्रम विधानसभा के नौबतपुर इलाके में मीसा भारती ने चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया, जहां स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत जेसीबी से फूल बरसाकर किया. मौके पर पूर्व विधायक अनिल शर्मा, काग्रेस नेता मंटु शर्मा, राजद प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर यादव, पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विजय कुंवर के अलावा राजद के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है