कैंपस : डीएलएड में नामांकित विद्यार्थी आज शुल्क जमा नहीं करेंगे, तो आवेदन हो जायेगा निरस्त
अभ्यर्थियों को दो नवंबर तक राशि जमा करनी होगी. राशि जमा नहीं करने पर उनका नामांकन व आवंटन निरस्त कर दिया जायेगा.
संवाददाता, पटना
डीएलएड संस्थानों में नामांकित प्रथम वर्ष के वैसे अभ्यर्थी, जिन्होंने निर्धारित शुल्क जमा नहीं किया है, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने उन्हें अंतिम अवसर दिया है. अभ्यर्थियों को दो नवंबर तक राशि जमा करनी होगी. राशि जमा नहीं करने पर उनका नामांकन व आवंटन निरस्त कर दिया जायेगा. संस्थान द्वारा कार्य अपडेशन के लिए निर्धारित तिथि चार नवंबर है. परीक्षा समिति ने कहा है कि सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के लिए जारी की गयी तीन चयन सूची के आलोक में या सरकारी संस्थानों की स्पॉट नामांकन प्रक्रिया के तहत किसी भी संस्थान में नामांकित कोई भी अभ्यर्थी गैर-सरकारी संस्थानों की स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र नहीं हैं. डीएलएड कोर्स संचालित सभी संस्थानों में स्वीकृत सीटों के 50 प्रतिशत स्थान विज्ञान व 50 प्रतिशत स्थान कला व वाणिज्य के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रहने के प्रावधान को स्पॉट नामांकन के लिए शिथिल कर दिया गया है.चार नवंबर को जारी होगी खाली सीटों की सूची
परीक्षा समिति द्वारा डीएलएड में स्पॉट नामांकन के लिए चार नवंबर को खाली सीटों की सूची जारी की जायेगी. इआरसी एनसीटीइ से मान्यता प्राप्त व बिहार बोर्ड से संबद्धता प्राप्त राज्य के डीएलएड कोर्स संचालित सभी गैर सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों में डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2024-26 में रिक्त सीटों पर स्पॉट नामांकन के लिए छह से 12 नवंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा. रिक्त सीटों का विवरण समिति के पोर्टल पर पांच नवंबर से उपलब्ध रहेगा. इसी के आधार पर विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. 13 नवंबर को मेधा क्रम में संस्थान द्वारा औपबंधिक सूची जारी की जायेगी. 14 से 15 नवंबर को औपबंधिक सूची पर अभ्यर्थियों से आपत्ति प्राप्त की जायेगी. 16 नवंबर को उसका निराकरण किया जायेगा. प्राप्त आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम मेधा सूची 18 नवंबर को प्राप्त होगी. 18 से 20 नवंबर तक सूची के आधार पर नामांकन लिया जायेगा. 21 व 22 को प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थी का मेधाक्रम के अनुसार नामांकन लिया जायेगा. 23 नवंबर तक पोर्टल पर नामांकन को अपडेट करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है