डीएलएड स्क्रूटनी का रिजल्ट आज होगा जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष व सत्र 2022-24 के दूसरे वर्ष की स्क्रूटनी का रिजल्ट गुरुवार 13 फरवरी को जारी कर दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 6:16 PM

– डीएलएड सत्र 2021-23 का मूल प्रमाणपत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजा गया पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष व सत्र 2022-24 के दूसरे वर्ष की स्क्रूटनी का रिजल्ट गुरुवार 13 फरवरी को जारी कर दिया जायेगा. रिजल्ट secondary.biharboardonline.com/ पर देख सकते हैं. इसके साथ समिति ने कहा कि डीएलएड पाठ्यक्रम सत्र 2021-23 परीक्षा वर्ष 2023 के सफल परीक्षार्थियों का मूल प्रमाणपत्र संस्थानवार जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को 13 फरवरी को उपलब्ध करा दिया जायेगा. समिति द्वारा भेजे गये मूल प्रमाणपत्र को संबंधित संस्थान के प्राचार्य उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को सक्षम पहचान के आधार पर प्राप्त कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. संबंधित संस्थान के प्राचार्य स्वयं अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत कर्मी मूल प्रमाणपत्र प्राप्त कर संबंधित स्टूडेंट्स को देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version