Loading election data...

परिवार को बंधक बना डकैतों ने लूटे दो लाख के जेवर और 50 हजार नकद

फुलवारीशरीफ. कुरथौल में बाइक पार्ट्स की दुकान चलाने वाले विनोद कुमार के चिपुरा गौरीचक थाना क्षेत्र वाले घर में घुसे आठ डकैतों ने रविवार की रात करीब 2.30 बजे डकैती की घटना को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 1:31 AM

फुलवारीशरीफ. कुरथौल में बाइक पार्ट्स की दुकान चलाने वाले विनोद कुमार के चिपुरा गौरीचक थाना क्षेत्र वाले घर में घुसे आठ डकैतों ने रविवार की रात करीब 2.30 बजे डकैती की घटना को अंजाम दिया. घर के सभी सदस्यों को मारपीट कर बंधक बनाया और अलमारी को तोड़ उसमें रखे 50 हजार नकद और करीब दो लाख के गहने समेत कई कीमती सामान लेकर भाग गये. डकैती के दौरान विरोध करने पर घर मालिक विनोद कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया, जिसमें उनकी ऊंगली जख्मी हो गयी. सोमवार की सुबह गौरीचक थाना जाकर पीड़ित ने अज्ञात डकैतों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. जानकारी मिलने पर गौरीचक थाना पुलिस पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. दो सीढ़ियों को जोड़ कर छत के रास्ते घुसे थे डकैत: घर मालिक विनोद कुमार, पिता मदन लाल ने बताया कि घर में आधी रात को दो सीढ़ियों को जोड़ कर छत के रास्ते करीब आठ डकैत घुस गये. डकैतों के पास हथियार और लाठी डंडा था. सभी डकैत गंजी और गमछा पहने हुए थे. घर में घुसते ही सभी लोगों को बंधक बनाकर एक तरफ चौकी पर बैठा दिया. फिर अलमारी की चाबी मांगने लगे, चाबी नहीं देने पर डंडे से मार कर विनोद को जख्मी कर दिया. इसके बाद डकैत अलमारी तोड़कर उसमें रखे करीब 45 से 50 हजार नकद और करीब दो लाख के जेवर समेत कई कीमती कपड़ा व अन्य सामान लेकर फरार हो गये. डकैत उनके दो मोबाइल फोन भी लेकर भाग गये थे. पुलिस पर एक्टिव न होने का पीड़ित ने लगाया आरोप : करीब 3:30 बजे भोर में पड़ोस के घर में जाकर उन्होंने पुलिस को कॉल किया तब 112 डायल ने कहा कि अब तक डकैत तो भाग गया होगा. सुबह में प्राथमिकी दीजिएगा. पीड़ित परिवार वाले पुलिस के व्यवहार से नाराज दिखे. घर वालों को कहना है कि घटना की सूचना देने के बाद अगर पुलिस एक्टिव रहती तो डकैत पकड़े भी जा सकते थे. पार्ट्स दुकानदार विनोद ने बताया कि उनके घर में दो बहन आयी हुई थी और पत्नी के अलावा बच्चे थे. चिपुरा में ग्लोबल अपार्टमेंट के पास उनका नया घर बना है. वैसे वे लोग कुरथौल के रहने वाले हैं. चार-पांच माह पहले ही यहां नया घर में रहने लगे हैं. डकैत उनके घर के बगल वाले घर में पहले घुसे थे, लेकिन वहां हाथापाई करने के और पुरजोर विरोध होने के बाद वह लोग भाग गये और फिर आधी रात उनके घर में घुस गए. इसकी जानकारी सुबह में गांव वालों ने दी. गौरीचक थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि एक घर में चोरी की सूचना मिली है, पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज का पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version