15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होम कोरेंटिन में रखे जा रहे प्रवासियों की होगी रोजाना हेल्थ स्क्रीनिंग

राज्य सरकार ने 11 शहरों को छोड़कर अन्य किसी भी शहर से आने वाले प्रवासियों को होम कोरेंटिन करने का आदेश जारी किया है. इसके तहत अब होम कोरेंटिन में रहने वाले इन लोगों के स्वास्थ्य की रोजाना जांच होगी. इन प्रवासियों के स्वास्थ्य का परीक्षण प्रतिदिन करने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होगी.

पटना : राज्य सरकार ने 11 शहरों को छोड़कर अन्य किसी भी शहर से आने वाले प्रवासियों को होम कोरेंटिन करने का आदेश जारी किया है. इसके तहत अब होम कोरेंटिन में रहने वाले इन लोगों के स्वास्थ्य की रोजाना जांच होगी. इन प्रवासियों के स्वास्थ्य का परीक्षण प्रतिदिन करने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होगी. इसके लिए एक समुचित कार्ययोजना तैयार की गयी है. इसके तहत पोलियो टीकाकरण में लगाये गये पर्यवेक्षकों से यह काम कराया जायेगा.

इन्हें रोजाना संबंधित लोगों के घर जाकर हेल्थ रिपोर्ट बनानी होगी और इतने दिनों के दौरान अगर कोरेंटिन में रह रहे किसी व्यक्ति में किसी तरह का कोई लक्षण दिखायी पड़ता है, तो तुरंत इसकी सूचना देनी होगी. गृह भ्रमण कर स्वास्थ्य स्क्रीनिंग का यह काम 15 जून तक किया जायेगा. जिला प्रशासन बाहर से आने वाले प्रवासी की सूची 31 मई तक रोजाना मुख्यालय को भेजेंगे ताकि इसके आधार पर इसकी समुचित जानकारी मिल सके कि कौन से लोग कहां से आ रहे हैं. संबंधित लोगों के घर पर चिपकाया जायेगा पोस्टर होम कोरेंटिन में रह रहे लोगों के घर पर एक पोस्टर चिपकाया जायेगा.

रोजाना हेल्थ चेकअप करने आने वाले पर्यवेक्षक हस्ताक्षर करेंगे. अंतिम दिन इस पर पर्यवेक्षक अंतिम रूप से हस्ताक्षर करेंगे, जिससे पता चलेगा कि इस व्यक्ति का 14 दिनों तक लगातार स्वास्थ्य परीक्षण हुआ है. होम कोरेंटिन में रहने वाले लोगों को एक पैंपलेट भी दिया जायेगा, जिस पर सभी जानकारी विस्तार से रहेगी.कोविड-19 के लक्षण की होगी जांचपर्यवेक्षक रोजाना जांच के क्रम में प्रवासी व्यक्तियों में बुखार के साथ सर्दी-खांसी या सांस लेने में कठिनाई के लक्षण की जांच करेंगे.

इसमें पाये गये संदिग्ध लोगों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ऐसे चिह्नित व्यक्तियों को कोविड-19 से संबंधित जांच केंद्रों और आइसोलेशन वार्ड में रखेंगे. इस तरह होगी प्रतिदिन की रिपोर्टिंगप्रतिदिन पर्यवेक्षक शाम को अपने क्षेत्र की रिपोर्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या शहरी क्षेत्र के मुख्यालय में उपलब्ध करायेंगे. प्रखंड से यह रिपोर्ट जिला स्तरीय और फिर मुख्यालय में शाम छह बजे तक आयेगी. प्रखंड या शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर रोजाना शाम को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में बैठक करके इस पर समीक्षा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें