Bihar News: पटना जिले में राजस्व मामलों के निष्पादन और प्रगति के संबंध में सोमवार को समाहर्ता सह जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा गहन समीक्षा की गई. बैठक में बताया गया कि पटना जिले में 96 प्रतिशत से अधिक दाखिल-खारिज मामलों का निपटारा कर दिया गया है. हालांकि कार्य में शिथिलता बरतने के कारण दो अंचल अधिकारियों एवं चार राजस्व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
राजस्व मामलों में तेजी लाने का निर्देश
इस बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जमीन की दाखिल-खारिज और परिमार्जन के आवेदनों का निपटारा निर्धारित समय सीमा के अंदर सुनिश्चित करें. साथ ही नापीवाद, अभियान बसेरा एवं अतिक्रमण से संबंधित मामलों के निपटारे में भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
योजनाओं के लिए जमीन चिह्नित करने पर जोर
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवश्यक भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने पर विशेष जोर दिया. सरकारी योजनाओं की सफलता के लिए भूमि चिन्हित करने के कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं.
Also Read : Bihar News: बिहार के इस जिले को एयरपोर्ट की सौगात, लंबे समय से थी लोगों की मांग
लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि राजस्व मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. इसी के तहत कार्य में शिथिलता बरतने के कारण दो अंचल अधिकारियों और चार राजस्व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
Also Read : Bihar Crime: ताबड़तोड़ फायरिंग से कांपा लखीसराय, दो युवकों के कान के नीचे लगी गोली