Patna News: दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर दो साल में होगा पूरा, 104 एकड़ जमीन का होना है अधिग्रहण
Patna News: पटना में बनने वाले दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण दो साल में पूरा हो जाएगा. इसके लिए 22 गांवों में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. इसके निर्माण से आवागमन काफी आसान हो जाएगा. पटना डीएम ने शनिवार को निरीक्षण के दौरान ये बातें कहीं.
Patna News: पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य एवं कन्हौली बस टर्मिनल के लिए भूमि अधिग्रहण के स्थल का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने कहा कि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर से पटना और बिहटा के बीच आवागमन काफी आसान हो जाएगा. परियोजना को दो वर्षों में पूरा किया जाना है. जिला प्रशासन एनएचएआई को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.
104 एकड़ जमीन का होना है अधिग्रहण
डॉ चंद्रशेखर ने बताया कि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के लिए कुल 22 गांवों में भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई की गई है. कुल अधिग्रहित रकबा 104.005 एकड़ है. 622 रैयतों के बीच 131.82 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. निर्माण कार्य के दौरान वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था करने का कार्य किया जा रहा है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को भूमि एवं संरचना के लंबित मुआवजा भुगतान को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
टूटेंगे स्कूल के 3 फ्लोर पर स्थित 6 कमरे
जिलाधिकारी सबसे पहले खगौल स्थित घनश्याम बालिका उच्च विद्यालय पहुंचे. एनएचएआई ने जानकारी दी है कि इस विद्यालय का कुछ हिस्सा दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर में आता है. 3 मंजिल पर स्थित करीब 6 कमरों को तोड़ना पड़ सकता है. जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण विद्यालय है. नेउरा, खगौल और सदीसोपुर के आसपास के इलाकों की करीब 1400 लड़कियां यहां पढ़ने आती हैं. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कॉरिडोर का निर्माण कार्य इस तरह से किया जाए कि लड़कियों की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े. साथ ही एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का काम भी नहीं रुकना चाहिए.
जिलाधिकारी ने दानापुर के अंचल अधिकारी को आवश्यकता पड़ने पर विद्यालय निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान चिह्नित करने का भी निर्देश दिया. डीएम ने डीआरएम कार्यालय के सामने स्थित करीब 3 एकड़ 95 डिसमिल सरकारी जमीन का भी निरीक्षण किया। इस जमीन पर बिजली ऑफिस, बुनियाद केंद्र आदि कई सरकारी कार्यालय स्थित हैं.
इसे भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi : पटना में सज गया लालबाग के राजा का दरबार, पहनाया गया 30 लाख का मुकुट
एक सप्ताह के भीतर खाली होगा परिषद का पुराना कार्यालय
इसके बाद जिलाधिकारी ने खगौल नगर परिषद के पुराने कार्यालय का निरीक्षण किया. यह एलिवेटेड कॉरिडोर में आता है. उन्होंने नगर कार्यपालक पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर इस भवन को खाली कराने का निर्देश दिया. खगौल नगर परिषद के नए कार्यालय के पास 60 डिसमिल सरकारी जमीन है, जिस पर शेड बनाकर नगर परिषद के पुराने कार्यालय में रखे वाहनों व अन्य सामग्रियों को एक सप्ताह के अंदर हटाकर एनएचएआई को सौंपने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक को सरारी उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय मखदुमपुर, सरारी को स्थानांतरित करने या विस्तारित करने के लिए प्रावधानों के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि पठन-पाठन पर कोई असर न पड़े और परियोजना का काम भी न रुके. जिलाधिकारी ने मौजा दरियापुर, उसरी खुर्द कोठिया व महादेवपुर फुलारी से नियमानुसार अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया.
इस वीडियो को भी देखें: जेपी नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया टास्क