दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड में बनेगा 600 मीटर लंबा टनल, 3700 करोड़ होगी लागत

25.08 किमी लंबे दानापुर-बिहटा-कोइलवर सड़क के निर्माण के लिए NHAI ने 29 अगस्त 2022 तक टेंडर आमंत्रित किया है. इस योजना पर तकरीबन 3737.51 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2022 8:00 PM

पटना के दानापुर-बिहटा एलिवेटेड सड़क पर 2025 तक आवागमन शुरू होने की संभावना है. इस रूट पर पटना से बिहटा एयरपोर्ट जाने के लिए कन्हौली के पास बनने वाले टोल प्लाजा के बाद करीब 600 मीटर लंबा एक टनल भी बनेगा. इस एलिवेटेड सड़क को बनाने के लिए निर्माण एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस योजना के लिए NHAI ने करीब 3737.51 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है. 25.08 किमी लंबे दानापुर-बिहटा-कोइलवर सड़क के निर्माण के लिए NHAI ने 29 अगस्त 2022 तक टेंडर का आमंत्रण दिया है. सितंबर 2022 तक निर्माण एजेंसी के चयन और अक्तूबर 2022 से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version