बिहार में निर्माणाधीन दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड में छोटी गाड़ियों के लिए सर्विस लेन की भी व्यवस्था की जायेगी. कन्हौली चौक और बिहटा चौक ट्रैफिक के दृष्टिकोण से प्रेशर प्वाइंट रहेंगे. नौबतपुर से शिवाला तक गाड़ियों का काफी दबाव रहता है. इसके लिए सितंबर महीने में कन्हौली के पास ओवरब्रिज बन कर तैयार हो जायेगा. मंगलवार को ये निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने दिये.
दानापुर-बिहटा एलिवेटेड परियोजना को लेकर बैठक
प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में नव-निर्माणाधीन दानापुर-बिहटा एलिवेटेड परियोजना पर यातायात प्रबंधन के लिए आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को बैठक हुई. इसमें जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
ALSO READ: सुल्तानगंज-देवघर के रास्ते पर रहस्यमय तरीके से गायब हुआ कांवड़िया, मदद के लिए आया था आखिरी कॉल
क्या है प्रशासन की अगली तैयारी?
आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर एक महत्वपूर्ण परियोजना है. इससे आवागमन में काफी सुविधा होगी. उन्होंने अधिकारियों को तात्कालिक और दीर्घकालीन यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान वैकल्पिक ट्रैफिक की व्यवस्था के बारे में एनएचएआइ ने शिवाला से नौबतपुर और नौबतपुर से बिहटा सरमेरा मार्ग से आगे जाने का प्रस्ताव दिया है. जिला प्रशासन द्वारा इसका सत्यापन कराया जायेगा. ट्रैफिक एसपी निरीक्षण के बाद ट्रैफिक प्लान देंगे, जिस पर निर्णय लिया जायेगा. आयुक्त ने कहा कि फेज-1 का कार्य शुरू करने के लिए जिला प्रशासन हर तरह का सहयोग दे रहा है.
शिवाला और बिहटा चौक के पास चौड़ीकरण कराने का निर्देश
आयुक्त ने अधिकारियों को शिवाला चौक और बिहटा चौक के पास अतिक्रमण हटाकर चौड़ा करने का आदेश दिया है. वन-वे और अंडरपास की भी आवश्यकतानुसार व्यवस्था करने का आदेश दिया है. जगह-जगह साइनेज भी लगाने का निर्देश दिया गया जिससे लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी. आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के आलोक में दीर्घकालीन परिप्रेक्ष्य में ट्रैफिक असेसमेंट किया जाये. आने वाले समय में आम लोगों को यातायात में कोई असुविधा न हो, इसके लिए डीएम व एसएसपी को समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.