10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर जंक्शन के बुकिंग काउंटर पर टिकट बिक्री से अधिक मिले पैसे, चीफ बुकिंग सुपरवाइजर सस्पेंड

पूर्व मध्य रेलवे के वाणिज्य विभाग की विजिलेंस टीम ने मंगलवार की देर शाम को दानापुर जंक्शन के बुकिंग काउंटर पर छापेमारी की. इस दौरान टिकट बिक्री से अतिरिक्त चार हजार से अधिक रुपये मिले. इसको लेकर चीफ बुकिंग सुपरवाइजर को निलंबित करने का निर्देश जारी किया गया

संवाददाता, पटना : पूर्व मध्य रेलवे के वाणिज्य विभाग की विजिलेंस टीम ने मंगलवार की देर शाम को दानापुर जंक्शन के बुकिंग ऑफिस पर छापेमारी की. इस दौरान टिकट बिक्री से अतिरिक्त चार हजार से अधिक रुपये मिले. टीम के अधिकारियों ने मामले की गंभीरता से जांच की. वहीं, सूत्रों के अनुसार टीम ने दानापुर जंक्शन के जेनरल बुकिंग काउंटर के जिम्मेदार अधिकारी चीफ बुकिंग सुपरवाइजर (सीबीएस) संजू चौधरी से जवाब मांगा, तो कोई उचित जवाब नहीं मिला. इसको देखते हुए विजिलेंस की टीम ने सीबीएस को सस्पेंड करने का निर्देश जारी किया.

शिकायत के बाद कार्रवाई

बताया जा रहा है कि रेलवे की विजिलेंस टीम को दानापुर बुकिंग में हो रहे इस खेल के बारे में शिकायत की गयी थी, जिसके बाद टीम ने औचक छापेमारी की. इस दौरान कुछ अनारक्षित टिकट वाले काउंटरों पर टीम ने गड़बड़ी पकड़ी है. देर रात तक इसकी जानकारी रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी गयी.

सुपरफास्ट चार्ज के नाम पर यात्रियों से अवैध वसूली!

रेलवे के अनारक्षित काउंटरों पर किराये के अधिक पैसे वसूलने के आरोप लगते रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि ज्यादातर मामलों में मजदूर वर्ग के यात्रियों से सुपरफास्ट चार्ज के नाम पर अधिक किराया वसूला जाता है. सूत्रों बताते हैं कि विजिलेंस की टीम दो घंटे तक टिकट काउंटरों को खंगालती रही. टीम ने टिकट बिक्री का हिसाब भी बुकिंग क्लर्कों से लिया. इतना ही नहीं, टीम को तीन अन्य कर्मियों पर गड़बड़ी का भी शक हुआ है. उनके पास भी टिकट बिक्री से कुछ अधिक पैसे मिले हैं. हालांकि, ये पैसे उनके खुद के हैं या अवैध रूप से प्राप्त किये गये हैं, इसका एक-दो दिनों में खुलासा संभावित है. मालूम हो कि 25 अप्रैल, 2024 को भी दानापुर जंक्शन, पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र स्टेशन व राजेंद्र नगर टर्मिनल पर सुपरफास्ट के नाम पर 30 रुपये अधिक वसूले जाने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उस समय भी देर रात को मुख्यालय की निगरानी की टीम ने दानापुर बुकिंग काउंटर पर छापेमारी की थी. उस समय भी कर्मियों पर कार्रवाई हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें