दानापुर सड़क हादसे में हाइवा से दबकर बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
दानापुर के समीप तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके विरोध में आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हाईवा चालक को बंधक बना जमकर पिटाई की.
दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर के समीप तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके विरोध में आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हाईवा चालक को बंधक बना जमकर पिटाई की. हाईवा में तोड़फोड़ करते हुए शिवाला – दानापुर मार्ग को सड़क को जाम कर दिया और मृतक के आश्रित के लिए मुआवजे की मांग करने लगे.
तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा
जाम के कारण करीब तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा. हाईवा को जब्त किया गया है. जाम की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया और पुलिस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.
बिहटा का रहने वाला था मृतक
मृतक की पहचान बिहटा थाने के सदीसोपुर स्टेशन रोड निवासी योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता के 34 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप की गई. मौत की सूचना पर पहुंची मृतक के पत्नी अप्पी देवी शव से लिपट कर दहाड़ मारकर रोते-बिलखते हुए कह रही थी कि अब सत्यम व सिद्धार्थ केकरा पापा कहतई. अपने गोद में लिए डेढ़ वर्षीय सत्यम व 3 वर्षीय सिद्धार्थ को देख वहा मौजूद लोगों के आंखों नम हो गई.
बाइक से ड्यूटी के लिए घर से निकला था
मृतक के भाई सोनू कुमार ने बताया कि उसका भाई पटना के हनुमाननगर स्थित निजी कंपनी द्वारा मैट्रो में बेल्डर के पद पर कार्यरत थे. घर में भतीजा का छठी कार्यक्रम में वे छुट्टी पर आए हुए थे. मंगलवार की अहले सुबह करीब 6.30 बजे वह अपनी बाइक से ड्यूटी के लिए घर से निकले थे. लोगों द्वारा उनकी मौत की सूचना मिली तो सभी परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे है.
ट्रैक्टर आने की वजह से संतुलन बिगड़ गया
स्थानीय लोगों के मुताबिक हाईवा व बाइक शिवाला के ओर से आ रहे थे. हाईवा को ओवर टेक करने के दौरान सामने ट्रैक्टर आने की वजह से उनका संतुलन बिगड़ गया और बाइक की हैंडल हाईवा में फंस गई और उनका शरीर हाईवा के पिछले चक्के में जा समाया. जिससे रंजन की दर्दनांक मौत हो गई.
चालक को बंधक बना लिया
हादसे के बाद लोगों ने चालक को बंधक बना लिया और जमकर पिटाई करने लगे. मगर कुछ लोगों की सुध बूझ से चालक को लोगों के चंगुल से छुड़ा एक स्थान पर छुपा कर रखे हुए थे और पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटनास्थल पहुंचे परिजनों ने शव के साथ जमकर हंगामा किया वे शिवाला दानापुर मार्ग को जाम कर मुआवजे व नौकरी की मांग को लेकर अड़े रहे.
पुलिस टीम को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा
थानाध्यक्ष सफीर आलम ने नाराज लोगों को समझाने का काफी प्रयास करते रहे. मगर उनको और पुलिस टीम को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. समाजसेवियों के हस्तक्षेप के बाद करीब 3 घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि मृतक के भाई सोनू के बयान पर हाईवा चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है.