रेलवे के अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत, तीन बेटियों के पिता का साथ छूटा
Danapur Section Officer Death: बिहार के पटना जिला में बाढ़ थाना क्षेत्र के बाढ़-साकसोहरा रोड पर रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दानापुर में कार्यरत सेक्शन ऑफिसर रामाकांत शर्मा की मौत हो गई.
Danapur Section Officer Death: बिहार के पटना जिला में बाढ़ थाना क्षेत्र के बाढ़-साकसोहरा रोड पर रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दानापुर में कार्यरत सेक्शन ऑफिसर रामाकांत शर्मा की मौत हो गई. मृतक का पुश्तैनी घर लदमा गांव में है, जहां वह हर रविवार को जाते थे. लौटते वक्त बेढ़ना और लदमा के बीच एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
घायल अधिकारी की इलाज के दौरान मौत
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया और घायल रामाकांत शर्मा को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, गंभीर चोट के चलते डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक की पहचान उनके पॉकेट में मिले आईडी कार्ड से की और परिजनों को सूचित किया.
अज्ञात वाहन चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. साकसोहरा रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि वाहन और चालक का पता लगाया जा सके. मृतक रामाकांत शर्मा अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे. उनकी तीन बेटियां और पत्नी इस हादसे के बाद गहरे सदमे में हैं. अस्पताल में शव देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. उनकी पत्नी और बेटियां बार-बार बेसुध हो जा रही थीं.
ये भी पढ़े: दुकान में ग्राहक बनकर आए लुटेरे, हनुमान जी की मूर्ति दिखाने के बहाने 500 ग्राम सोना लूट कर फरार
पुलिस का आश्वासन, जल्द होगी कार्रवाई
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बाढ़-साकसोहरा रोड पर तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सड़कों पर ट्रैफिक नियंत्रण और गश्ती बढ़ाई जाए. प्रभारी थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अज्ञात वाहन चालक को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.