Darbhanga Airport से यात्रा करने वाले लोगों को नहीं देना होगा RTPCR Test का सर्टिफिकेट, बिहार सरकार का फैसला
दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले पैसेंजरों को अब आरटीपीसीआर से कोरोना जांच नहीं करानी होगी. यात्री बिना जांच रिपोर्ट के यात्रा कर सकते हैं. बिहार सरकार की ओर से इस संबंध में स्थानीय एयरपोर्ट ऑथोरिटी को सूचित कर दिया गया है
दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले पैसेंजरों को आरटीपीसीआर से कोरोना जांच नहीं करानी होगी. वे बिना जांच रिपोर्ट के यात्रा कर सकते हैं. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से स्थानीय एयरपोर्ट ऑथोरिटी को सूचित कर दिया गया है. दरभंगा एयरपोर्ट पर नया नियम रविवार से लागू कर दिया गया है.
बता दें कि पटना (Patna) व गया एयरपोर्ट (Gaya Airport) पर पहले से ही किसी प्रकार की कोरोना जांच प्रमाण-पत्र की जरूरत नहीं थी. इसे लेकर लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से नाराजगी जाहिर की थी. लोगों का कहना था कि आरटीपीसीआर से कोरोना जांच की बाध्यता केवल दरभंगा के लिये ही क्यों है? दरभंगा एयरपोर्ट से भेदभाव किया जा रहा है. इसलिये यहां से यात्रियों की संख्या लगातार घट रही है. आरटीपीसीआर रिपोर्ट की बाध्यता के कारण लोग दरभंगा के बजाय पटना से यात्रा करना पसंद करते थे.
मालूम हो कि पहले दरभंगा से मुम्बई जाने वालों को 72 घंटा के भीतर की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट पेश करना जरुरी था. फ्लाइट पकड़ने से पूर्व आरटीपीसीआर (RTPCR) निगेटिव रिपोर्ट नहीं देने पर यात्रा नहीं करने दिया जाता था. साथ ही मुम्बई से आने वाले यात्रियों के लिये भी आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य था. परेशानी यह थी कि समय से लोगों को जांच रिपोर्ट नहीं मिल पाती थी और उनकी फ्लाइट छूट जाती थी. लिहाजा लोग पटना का रूख कर लेते थे.
बताते चलें कि दरभंगा एयरपोर्ट से चेन्नई, बैंगलुरू, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के लिए फ्लाईट जाती है. वहीं पिछले दिनों पैसेंजर बढ़ने के बाद कई शहरों के लिए सेवाएं बढ़ाई भी गई थी.