24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPS Kamya Mishra: बिहार की तेज तर्रार आईपीएस काम्या मिश्रा ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

बिहार की चर्चित आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वे दरभंगा ग्रामीण एसपी के पद पर तैनात हैं. उन्होंने पुलिस मुख्यालय को अपना इस्तीफा भेज दिया है, जिसे अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है.

IPS Kamya Mishra: बिहार की तेज तर्रार आईपीएस अफसर और दरभंगा ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक (एसपी) काम्या मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. काम्या ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा पुलिस मुख्यालय को भी भेज दिया है. उन्होंने कॉल पर इसकी पुष्टि की है. हालांकि अभी तक पुलिस मुख्यालय ने उनके इस्तीफे को मंजूरी नहीं दी है.

जीतन सहनी हत्याकांड में थी मुख्य जांच अधिकारी

बिहार पुलिस की लेडी सिंघम के नाम से मशहूर काम्या मिश्रा ने कुछ महीने पहले ही दरभंगा में ग्रामीण एसपी के रूप जॉइन किया था और उन्होंने कई गम्भीर मामलों का खुलासा भी किया था. विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या में विशेष जांच अधिकारी थीं. वे इस हत्याकांड की जांच के लिए गठित विशेष टीम का नेतृत्व कर रही थीं और उन्होंने बहुत जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया था.

कौन हैं काम्या मिश्रा

ओडिशा की रहने वाली काम्या मिश्रा बचपन से ही तेज तर्रार थी. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी. 2019 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 172वीं रैंक हासिल की और 22 साल की उम्र में आईपीएस बन गईं. उनकी शुरुआती पोस्टिंग हिमाचल कैडर में थी, लेकिन बाद में उन्होंने खुद को बिहार कैडर में ट्रांसफर करवा लिया. काम्या बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल थीं. उन्हें 12वीं बोर्ड परीक्षा में भी 98 प्रतिशत अंक मिले थे.

Also Read: बिहार के छात्रों को मिलेगी मुफ्त FLN किट, जानिए किट में क्या-क्या होगा…

काम्या के पति भी हैं पुलिस अधिकारी

काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी आईपीएस अधिकारी हैं. अवधेश सरोज बिहार कैडर के 2019 बैच के पुलिस अधिकारी हैं. उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बी टेक की डिग्री प्राप्त की है. काम्या मिश्रा और अवधेश सरोज की शादी वर्ष 2021 में हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें