दरभंगा ब्लास्ट का यूपी कनेक्शन! NIA ने शामली से दो आरोपी युवक को लिया हिरासत में, हड़कंप

Darbhanga Blast Latest News: बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल ब्लास्ट मामले में एनआईए की छापेमारी लगातार जारी है. एनआईए की टीम ने यूपी के शामली से दो आरोपी युवक को हिरासत में लिया है. युवक का नाम सलीम और कफील है. बताते चलें कि बिहार के दरभंगा स्टेशन पर पार्सल ब्लास्ट मामले में पिछले दिनों एनआईए के जिम्मे जांच सौंपी गई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2021 4:57 PM

Bihar News: बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल ब्लास्ट मामले में एनआईए की छापेमारी लगातार जारी है. एनआईए की टीम ने यूपी के शामली से दो आरोपी युवक को हिरासत में लिया है. युवक का नाम सलीम और कफील है. बताते चलें कि बिहार के दरभंगा स्टेशन पर पार्सल ब्लास्ट मामले में पिछले दिनों एनआईए के जिम्मे जांच सौंपी गई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक दरभंगा ब्लास्ट मामले में पूछताछ के बाद एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. पुलिस ने इस दौरान दो युवक को हिरासत में लिया है. दोनों युवक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अब युवक को दरभंगा भी ला सकती है.

हैदराबाद से हुई थी गिरफ्तारी- पिछले दिनों हैदराबाद से एनआईए की टीम ने दो लोगों की गिरफ्तारी की थी. पुलिस ने हैदराबाद से इमरान खान और नासिर खान को गिरफ्तार किया गया था. एनआईए दोनों आरोपित से लगातार पूछताछ कर रही है.

इधर, दरभंगा जंक्शन पर हुए पार्सल ब्लास्ट को लेकर हैदराबाद से गिरफ्तार दोनों आरोपितों को लेकर एटीएस की विशेष टीम पटना पहुंच गयी है. कड़ी सुरक्षा के बीच पटना एयरपोर्ट से दोनों आरोपितों को ले जाया गया. दोनों की पेशी जल्द ही पटना के एनआइए कोर्ट में होगी. ट्रांजिट रिमांड समाप्त होते ही एनआइए की जांच टीम शुक्रवार या शनिवार को पटना के एनआइए कोर्ट में दोनों आरोपितों को पेश कर सकती है.

Also Read: इंतजार खत्म, राजस्थान के चूड़ी फैक्टरी से रेस्क्यू किये गये 104 बच्चे आज आयेंगे वापस बिहार

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version