23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा एम्स के साथ मिथिला को कई और सौगात देंगे पीएम मोदी, इन परियोजनाओं का भी करेंगे लोकार्पण

Darbhanga: झंझारपुर-लौकहा रेल खंड में ट्रेन सेवा शुरू होने का 56 दिनों से इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. 13 नवंबर से इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आमान परिवर्तन के बाद तैयार हुए इस रेलखंड को लोकार्पित करेंगे.

Darbhanga News: पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 13 नवम्बर को दरभंगा आ रहे हैं. उनकी प्रस्तावित यात्रा की तैयारी जोरों पर है. दरभंगा प्रवास के दौरान पीएम मोदी शोभन बाइपास के निकट बननेवाले बिहार के दूसरे एम्स की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही वो दरभंगा को रेल की सौगात भी देंगे. समस्तीपुर रेल मंडल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 13 नवंबर को दरभंगा बाइपास स्टेशन और झंझारपुर जंक्शन पर भी एक कार्यक्रम रखा गया है. झंझारपुर-रेल खंड में पिछले साढ़े सात साल से ट्रेन सेवा ठप्प है.

दरभंगा शहर को मिलेगा तीसरा रेलवे स्टेशन

बहु प्रतिक्षित बिहार के दूसरे एम्स की आधारशिला रखने के साथ ही प्रधानमंत्री दरभंगा शहर के तीसरे रेलवे स्टेशन का भी लोकार्पन करेंगे. पीएम 13 नवम्बर को ही दरभंगा बाय पास रेल लाइन का भी उदघाटन कर शहर को तीसरा रेलवे स्टेशन सौपेंगे. इससे पहले दरभंगा शहर में दो रेलवे स्टेशन हैं. इस दरभंगा बाई पास लाइन के चालू हो जाने से सीतामढ़ी से सकरी की ओर बिना दरभंगा जक्शन आये ही ट्रेन जा सकेगी. इससे समय के साथ दरभंगा जंक्शन पर ट्रेनों का दबाव भी कम होगा. इस रेल लाइन के बन जाने से दिल्ली से बंगाल जाने के लिए एक सुलभ मार्ग उपलब्ध हो सकेगा.

लौकहा के लिए साढ़े सात साल बाद चलेंगी ट्रेन

झंझारपुर-लौकहा रेल खंड में ट्रेन सेवा शुरू होने का 56 दिनों से इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. 13 नवंबर से इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आमान परिवर्तन के बाद तैयार हुए इस रेलखंड को लोकार्पित करेंगे. पीएम मोदी दरभंगा से ऑन लाइन 17 सितम्बर से पटरी पर दौड़ने का इंतजार कर रही पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी सीनियर डीईएन प्रथम निशांत कुमार को बनाया गया है. इस उदघाटन कार्यक्रम को लेकर झंझारपुर में रेलवे के सभी विभागों द्वारा तैयारी शुरू कर दिया गया है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें