Loading election data...

दरभंगा से दिल्ली के लिए इंडिगो प्रतिदिन भरेगी उड़ान, पढ़िए किस दिन से मिलने वाली है ये सुविधा

दरभंगा से देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई के बीच हवाई यात्रा सुलभ होने से जहां उत्तर बिहार के लाखो लोगों को लाभ होगा, वहीं मिथिला के विकास को बल मिलेगा.

By RajeshKumar Ojha | October 30, 2024 7:09 PM
an image

दरभंगा से दिल्ली के बीच अब प्रतिदिन विमान सेवा शुरू होने जा रही है. अभी इंडिगो दरभंगा से प्रतिदिन उड़ान भरेगी. बुधवार से इसके लिए बुकिंग शुरू हो जायेगी. इंडिगो 12 दिसंबर को पहली उड़ान भरेगी. इससे पहले दरभंगा से मुंबई के बीच इंडिगो के उड़ान की बुकिंग शुरू हो चुकी है.

एक दिसंबर को दरभंगा से मुंबई के लिए फ्लाइट अपनी पहली उड़ान भरेगी. एक दिसंबर के लिए इंडिगो की मुंबई-दरभंगा फ्लाइट का टिकट 6,233 रुपए में उपलब्ध है. वहीं, एक दिसंबर को दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई के लिए 7,115 रुपए में टिकटों की बुकिंग चल रही है.

इस बात की जानकारी जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से दी है. संजय झा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि दरभंगा से देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई के बीच हवाई यात्रा सुलभ होने से जहां उत्तर बिहार के लाखो लोगों को लाभ होगा, वहीं मिथिला के विकास को बल मिलेगा.

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने इसके साथ ही अपने एक्स हैंडल के माध्यम से सभी मिथिलावासियों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें… Patna Flight Ticket: दिल्ली से पटना का किराया 10 हजार के पार, जानें मुंबई और पुणे का किराया

Exit mobile version