दारोगा बहाली मुख्य परीक्षा 23 अगस्त को, जानें कब जारी होगा प्रवेश पत्र…
पटना : दारोगा के 2064, परिचारी (सार्जेंट) के 215, सहायक अधीक्षक कारा के 125 व सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) के 42 पदों के लिए 23 अगस्त को मुख्य लिखित परीक्षा होगी. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए पटना के डीएम को पत्र लिखकर स्कूल- कालेजों का ब्योरा मांगा गया है.
पटना : दारोगा के 2064, परिचारी (सार्जेंट) के 215, सहायक अधीक्षक कारा के 125 व सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) के 42 पदों के लिए 23 अगस्त को मुख्य लिखित परीक्षा होगी. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए पटना के डीएम को पत्र लिखकर स्कूल- कालेजों का ब्योरा मांगा गया है.
जल्दी ही प्रवेश पत्र जारी होंगे
इस परिक्षा के लिए आयोग जल्द ही प्रवेश पत्र जारी करेगा. बता दें कि 22 दिसंबर को प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी. 28 जनवरी घोषित पीटी के रिजल्ट में 50,072 अभ्यर्थी सफल हुए थे. 26 अप्रैल को दो पालियों मुख्य लिखित परीक्षा होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया.