तेजस्वी यादव मिथिला से शुरू करेंगे अधुरी दर्शन यात्रा का चौथे चरण, किशनगंज होते 22 को पहुंचेंगे भागलपुर

Darshan Yatra: तीसरे चरण की यात्रा के दौरान झारखंड विधानसभा चुनाव और बिहार में चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव की घोषणा होने के कारण जमुई में यात्रा स्थगित कर दी गयी थी.

By Ashish Jha | December 11, 2024 9:33 AM
an image

Darshan Yatra: पटना. नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की चौथे चरण की यात्रा की औपचारिक घोषणा पार्टी की ओर से कर दी गई है. तेजस्वी यादव 15 दिसंबर से कार्यकर्ता दर्शन यात्रा के चौथे चरण का आगाज करेंगे. चौथे चरण की उनकी यात्रा 22 दिसंबर तक चलेगी. इसके पहले तीसरे चरण की यात्रा के दौरान झारखंड विधानसभा चुनाव और बिहार में चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव की घोषणा होने के कारण जमुई में यात्रा स्थगित कर दी गयी थी. वहां यात्रा को रोक कर वे रांची के लिए रवाना हो गए थे.

15 को सुपौल से शुरू करेंगे यात्रा

तेजस्वी की यात्रा के चौथे चरण का आगाज मिथिला से होगा. तेजस्वी यादव किशनगंज होते हुए भागलपुर जाएंगे. तेजस्वी यादव की यात्रा के चौथे चरण का प्रोग्राम 15 दिसंबर से शुरू होगा, जो 22 दिसंबर तक चलेगा. 15 दिसंबर- सुपौल, 16 दिसंबर- सहरसा, 17 दिसंबर- मधेपुरा, 18 दिसंबर- अररिया, 19 दिसंबर- किशनगंज, 20 दिसंबर- पूर्णिया, 21 दिसंबर -कटिहार, 22 दिसंबर- भागलपुर जाएंगे. तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता दर्शन कार्यक्रम के लिए जिलों में जगह भी तय कर ली गई हैं.

नीतीश कुमार की यात्रा पर उठाया सवाल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर राज्य में यात्राओं का दौर जारी है. 15 दिसंबर से ही नीतीश कुमार भी महिला संवाद यात्रा पर निकलेंगे. जिस पर 225 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसको लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस यात्रा को चुनावी पिकनिक करार दिया. कई सवाल भी उठाए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा, “छात्राओं व महिलाओं के लिए जमीन पर कुछ नहीं लेकिन प्रचार के लिए अरबों रुपयों को अधिकारियों के हाथों लुटाया जा रहा है.”

Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार

Exit mobile version