22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाटा एंट्री ऑपरेटर के हड़ताल का असर: पटना में 450 संपत्तियों की नहीं हुई रजिस्ट्री, 5 करोड़ राजस्व रूका

डाटा एंट्री ऑपरेटरों के हड़ताल की वजह से पटना में 450 संपत्तियों की रजिस्ट्री पेंडिंग रह गयी जिसके कारण सरकार का करीब 5 करोड़ राजस्व होल्ड पर है.

डाटा इंट्री कर्मियों के हड़ताल का असर पटना जिले के निबंधन कार्यालयों पर रहा. शनिवार को पटना सदर के अलावा दानापुर, फुलवारी, बाढ़, बिक्रम, मसौढ़ी और पटना सिटी सहित कुल सात निबंधन कार्यालयों में कोई संपत्ति रजिस्ट्री नहीं हुई.

करीब 450 रजिस्ट्री पेंडिंग

पटना जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार सभी कार्यालयों को मिला कर करीब 450 रजिस्ट्री नहीं हो पायी. इसके कारण निबंधन कार्यालयों को करीब पांच करोड़ का राजस्व नहीं आया. शनिवार को जिले के करीब 42 डेटा इंट्री कर्मचारी काम पर नहीं आये.

पटना सदर में नहीं हुई 60 रजिस्ट्री

जिले में केवल पटना सदर में 60 के लगभग संपत्ति मसलन जमीन और मकान की रजिस्ट्री नहीं हो पायी. सुबह से ही ऑपरेटरों ने कोई काम नहीं किया. अधिकांश ऑपरेटर कार्यालय में भी नहीं आये. वहीं, बगैर पूर्व सूचना के कारण निबंधन कार्यालय में लोग पहुंच गये थे. कार्यालय में पहुंचने के बाद पता चला की ऑपरेटरों के अभाव में काम नहीं हो रहा है. इससे उनको परेशानी हुई. मालूम हो कि केवल पटना सदर में हर दिन करीब 55 से 60 के करीब रजिस्ट्री का काम होता है. इससे करीब 2.5 करोड़ के राजस्व की प्रतिदिन आमदनी होती है.

Also Read: Gold Rate: सोने की बढ़ी कीमत तो बदला बिहार के बाजार का ट्रेंड, जानें आभूषण की पहचान और वजन को लेकर सलाह
सोमवार से काम सामान्य होगा

जिला निबंधन पदाधिकारी धनंजय राव ने बताया कि शनिवार को कार्यालय में काम नहीं हो सका, लेकिन शनिवार की रात तक दूसरे जिलों के स्थानांतरण कर आये 20 ऑपरेटरों ने योगदान कर लिया है. सोमवार को और ऑपरेटर ज्वाइन कर लेंगे. इनकी आइडी बन जायेगी. इससे कामकाज सामान्य हो जायेगा. वहीं सदर में जिन 60 संपत्तियों की रजिस्ट्री नहीं हुई है. उनको सोमवार का समय दिया गया है. अतिरिक्त समय देकर सबकी रजिस्ट्री की जायेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें