24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रील्स देख पिस्टल से खेलने में चली गोली से बेटी की गयी जान, पिता को जेल

पटेल कॉलोनी में पिस्टल के साथ मोबाइल पर रील्स देखने के दौरान पिता द्वारा गोली चलने से 4 वर्षीय अनुष्का कुमारी की मौत हो गयी थी.

प्रतिनिधि, दानापुर पिछले सोमवार की रात रामजयपाल नगर के अर्पण बैक कॉलोनी के पटेल कॉलोनी में पिस्टल के साथ मोबाइल पर रील्स देखने के दौरान पिता द्वारा गोली चलने से 4 वर्षीय अनुष्का कुमारी की मौत हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने मृतका के पिता हरिओम कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हरिओम के पास से दो मैगजीन व चार गोली बरामद किया गया है. पिस्टल बरामद नहीं हुआ है. गिरफ्तार हरिओम से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एएसपी दीक्षा ने बताया कि थानाध्यक्ष रणविजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर कांड का खुलासा किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पिता हरिओम ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि उस रात कमरे में अपनी पुत्री अनुष्का कुमारी के साथ मोबाइल पर आर्म्स रिल्स देख रहे थे और पिस्टल के साथ खेल रहे थे. इसी दौरान हरिओम से पिस्टल से गोली चल गयी और उनकी पुत्री अनुष्का को सीने में लगने से खून से लथपथ होकर वह कमरे में जमीन पर गिर गयी. गंभीर हालत में पुत्री को शास्त्री नगर स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गये, जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पिता हरिओम ने घटित घटना का साक्ष्य छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से अज्ञात द्वारा गोली मार बेटी की हत्या करने का मामला दर्ज कराया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार हरिओम ने बताया कि पिस्टल को नाले में फेंक दिया है. पिस्टल बरामद नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें