29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार वीमेंस कबड्डी में बेटियां दिखायेंगी दम

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से 10 जून से 16 जून तक बिहार वीमेंस कबड्डी लीग का आयोजन होगा़

पटना. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से 10 जून से 16 जून तक बिहार वीमेंस कबड्डी लीग का आयोजन होगा़ शनिवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्रन शंकरन ने बताया कि लीग का मकसद बिहार की खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने के लिए मंच प्रदान करना है. लीग मेंं बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों का चयन कर ट्रेनिंग के लिए चेन्नई भेजा जायेगा. सीतामढ़ी सेंटीनेल्स, पटना पेलिकंस, मगध वारियर्स, नालंदा निंजास, सारण स्ट्राइकर्स, सीवान टाइटेंस टीमों के बीच मुकाबला होगा़ लीग में कुल 12 मैच खेले जायेंगे़ प्रतिदिन छह मैच खेले जायेंगे़ हर टीम प्रतिदिन दो मैच खेलेगी़ मैच सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और शाम 6 बजे से 9 बजे तक खेले जायेंगे़ लीग की विजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट के अलावा नकद इनाम देने की भी व्यवस्था की गयी है़ विजेता टीम को 1़ 5 लाख, उप विजेता को एक लाख और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 50 हजार रुपये नकद दिये जायेंगे़

ट्रायल के आधार पर हुआ खिलाड़ियों का चयन :

रविंद्रन शंकरन ने बताया कि लीग में खेलने वाली टीमों की खिलाड़ियों चयन ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित 2010 एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम की सदस्य और 2022 के एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम की कोच कविता सेल्वाराज के मार्गदर्शन में पूरे बिहार से 480 खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ. इसमें 96 खिलाड़ियों का चयन किया गया. 96 खिलाड़ियों को 6 टीमों में बांटा गया और लॉटरी के द्वारा टीमों का गठन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें