DAV : मध्य प्रदेश राज्य दिवस समारोह में सांस्कृतिक विरासत की दिखी झलक
शहर के पुनाईचक स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से गुरुवार को मध्य प्रदेश के राज्य दिवस समारोह का आयोजन किया गया
संवाददाता, पटना
शहर के पुनाईचक स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से गुरुवार को मध्य प्रदेश के राज्य दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सुबह की प्रार्थना सभा आयोजित की, जहां मध्य प्रदेश की समृद्ध विरासत, संस्कृति, परंपरा, कला और संगीत पर भाषण दिया. विद्यार्थियों ने बिहार और मध्य प्रदेश के पारंपरिक गीत गाते हुए सांस्कृतिक विरासत के महत्व को उजागर किया. इसके साथ ही मध्य प्रदेश और बिहार की विरासत और संस्कृति से संबंधित पोस्टर भी प्रदर्शित किये गये. कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य एसी झा ने विद्यार्थियों की पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह एक प्रयास है, जो राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और मध्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है