डीएवी पब्लिक स्कूल : नेशनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन
डीएवी की ओर से नयी दिल्ली में आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में डीएवी बीएसइबी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रोशन किया है
-विद्यार्थियों ने जीते नौ गोल्ड, चार रजत और दो कांस्य पदक
संवाददाता, पटनाडीएवी की ओर से नयी दिल्ली में आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में डीएवी बीएसइबी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता में डीएवी बीएसइबी के विद्यार्थियों ने बालक एवं बालिका वर्ग में कुल 15 पदक जीते हैं. इसमें विद्यार्थियों ने नौ गोल्ड, चार सिल्वर और दो कांस्य पदक अपने नाम किये हैं. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य एसी झा ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया. इसके साथ ही विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ही स्पोर्ट्स में बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर स्कूल के शारीरिक शिक्षक संजय कुमार, एस अब्बास, विनोद कुमार सिंह समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे.
इन विद्यार्थियों ने अपने नाम किया पदक
नाम- खेल – पदक
रिद्धीमान- स्केटिंग- गोल्ड और सिल्वरस्वाष्तिक श्रीवास्तव- स्केटिंग- गोल्ड और सिल्वर
आर्यन राज- स्केटिंग- सिल्वर और कांस्यप्रत्युष कुमार- चेस- गोल्ड
दिव्यांशु पाठक- चेस- गोल्डमोहित सिंह- चेस- गोल्ड
सऊद मो नूर- वेटलिफ्टिंग- गोल्डश्रेष्सी- कब्बडी- गोल्ड
अनन्या पाठक- गोल्डअराध्या भारती- गोल्ड
रुद्र प्रताप- कराटे- सिल्वरदिव्यालता- कराटे- कांस्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है