Loading election data...

दरियापुर के होटल संचालक की हत्या की साजिश रचने वाला डीडी गिरफ्तार

Patna News : दरियापुर के फकीरवाड़ा के रहने वाले होटल संचालक शकील मलिक की हत्या के साजिशकर्ता माजिद खान उर्फ डीडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 1:01 AM

संवाददाता, पटना

दरियापुर के फकीरवाड़ा के रहने वाले होटल संचालक शकील मलिक की हत्या के साजिशकर्ता माजिद खान उर्फ डीडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में शनिवार की शाम सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शकील की हत्या रंगदारी नहीं देने के कारण हुई थी. डीडी ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर दो शूटरों को सुपारी देकर 20 अक्तूबर को दिनदहाड़े हत्या करवा दी. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनायी गयी थी. गुप्त सूचना मिली कि हत्या का साजिशकर्ता व रंगदारी मांगने वाला आरोपित माजिद खान उर्फ डीडी दुरुखीगली स्थित घर आया हुआ है. एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने टीम बनायी और छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उसने भागने की भी कोशिश की, लेकिन दो थानों की पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया उसे घर से गिरफ्तार कर लिया. सेंट्रल एसपी ने बताया कि डिडिया ने अपने गिरोह के दो शूटरों आलमगंज के विक्की और फुलवारीशरीफ के सोनू से शकील अहमद की हत्या करवायी थी. दोनों फरार हैं.

जमीन खरीदना चाहता था डीडी : मिली जानकारी के अनुसार डीडी व उसके गैंग के लोग अक्सर कुतुबुद्दीन लेन में एक जमीन पर बने पुराने मकान के पास बैठते थे. डीडी उस जमीन को खरीदना चाहता था. जमीन मालिक से बात भी कर रखी थी, लेकिन उसके पास पैसा नहीं था. कम दाम में जमीन लिखवाना चाहता था : उधर डीडी जमीन मालिक को डरा-धमका कर जमीन को कम दाम में लिखवाना चाहता था. इधर शकील ने जमीन मालिक से बात कर उसे खरीद लिया. डीडी को पता चला तो शकील को धमकी देने लगा. लेकिन इस बात की जानकारी शकील ने पुलिस को नहीं दी. बाद में जब शकील ने पुराने मकान को तोड़कर काम शुरू करवाया, तो उसने 20 लाख की रंगदारी मांगी. नहीं देने पर डीडी ने दो शूटरों को सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी. हत्या के बाद दोस्त के पास भाग गया था दिल्ली हत्या के बाद डीडी दिल्ली अपने दोस्त के पास भाग गया. छठ में वह पटना अपने परिवार से मिलने पहुंचा, जिसकी भनक पुलिस को लग गयी. पहचान छिपाने के लिए उसने दाढ़ी बढ़ा ली थी. एसपी ने बताया कि पूछताछ में उसने दोनों शूटरों के बारे में बताया है. छापेमारी की जा रही है. डीडी पर पहले से रंगदारी, लूट, मारपीट व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. 20 अक्तूबर को हुई थी होटल संचालक की हत्या मालूम हो कि बीते 20 अक्तूबर को पीरबहोर थाना क्षेत्र के कुतुबुद्दीन लेन में होटल संचालक शकील मलिक बाइक लगाकर सब्जी दुकान के पास खड़े थे. इसी दौरान दो अपराधी आये ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. शकील मूल रूप से जहानाबाद के टेहटा थाना क्षेत्र स्थित बघवारा गांव के रहने वाले थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version