पटना में दारोगा के लापता बेटे की लाश मकान के छत पर मिली, कोचिंग से वापस नहीं लौटा था अनुभव
पटना में दारोगा के एक लापता बेटे का शव बरामद किया गया है. एक अर्धनिर्मित मकान के छत से किशोर का शव मिला है.
पटना में एक लापता किशोर का शव बरामद होने से सनसनी फैली हुई है. बाइपास थाना के महारानी कॉलोनी में रहने विजय कुमार साही का 17 वर्षीय पुत्र अनुभव पिछले दो दिनों से लापता था. पुलिस व किशोर के परिजन उसे लगातार ढूंढ ही रहे थे कि उसके शव मिलने की सूचना ने सबको दंग करके रख दिया है. किशोर का शव उसके घर के ही पास में एक अर्धनिर्मित मकान से बरामद किया गया है.
मकान की छत से बरामद हुआ शव
विजय कुमार साही का 17 वर्षीय पुत्र अनुभव का शव उसके घर के पास ही एक मकान की छत से बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद मृतक के परिजन में जहां कोहराम मचा हुआ है तो वहीं इलाके में सनसनी फैली हुई है. वहीं शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद करके पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा है. पुलिस मामले की छानबीन भी कर रही है.
ALSO READ: भागलपुर में इमामपुर के मुखिया के घर पर आधी रात को अपराधियों का उपद्रव, तलवार-लाठी से किया हमला
बोले थानाध्यक्ष..
इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि बीते 22 मई को अभिनव के भाई शशिभूषण ने एक शिकायत दर्ज करायी थी जिसमें बताया गया था कि उसका भाई कोचिंग जाने के लिए घर से निकला था और वापस नही लौटा. पुलिस कांड अंकित कर मामले में छानबीन कर रही थी. इसी बीच शुक्रवार की सुबह घर के बगल में शिकायतकर्ता के अर्ध निर्मित मकान की छत से लापता का शव मिला है. पुलिस छानबीन कर रही है.
एफएसएल की टीम भी जांच के लिए पहुंची
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इसके लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस व परिजनों की मानें तो मृतक के पिता पुलिस विभाग में दारोगा के पद पर कार्यरत हैं. परिवार के अनुसार मृतक किशोर के पिता अररिया में पदस्थापित है. थानाध्यक्ष ने बताया घटना से जुड़े हर बिन्दु पर छानबीन की जा रही है.