पटना में फांसी के फंदे से लटका मिला आठवीं कक्षा के छात्र का शव, पुलिस कर रही जांच
आठवीं के बच्चे की सुसाइड को गंभीरता से देखते हुए एएसपी सदर काम्या मिश्रा ने एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुला लिया. घंटों एफएसएल की टीम ने सक्षम के कमरे की जांच की है और कुछ सैंपल को भी एकत्रित किया है.
पटना. पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर रोड स्थित के-146 में परिवार के साथ रहने वाले आठवीं कक्षा के छात्र सक्षम कुमार ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. केंद्रीय विद्यालय के छात्र सक्षम का शव उसी के स्टडी रूम में लटका मिला है. प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सक्षम का शव उसी के स्टडी रूम में स्टॉल के फंदे से रेलिंग में लगे हूक से लटका था. सक्षम के पिता झारखंड में एक निजी कंपनी में काम करते हैं. किराये के मकान में सक्षम अपनी मां और एक छोटे भाई के साथ रहता था. सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो मां ने काफी दरवाजा खटखटाया. इसके बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया, तो मकान में रहने वाले अन्य लोग भी पहुंच गये. घंटों प्रयास के बाद पुलिस को सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि सक्षम फंदे से लटका हुआ है.
एएसपी ने एफएसएल की टीम को बुलाया
मिली जानकारी के अनुसार आठवीं के बच्चे की सुसाइड को गंभीरता से देखते हुए एएसपी सदर काम्या मिश्रा ने एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुला लिया. घंटों एफएसएल की टीम ने सक्षम के कमरे की जांच की है और कुछ सैंपल को भी एकत्रित किया है. इसके अलावा सक्षम के परिवार वालों से भी एफएसएल की टीम ने पूछताछ की है.
फंदे में लटके सक्षम के शव से लिपट कर रो रही थी मां
कोई मेरे बच्चे को उठाओ…सक्षम कुछ बोल न बेटा, क्या हुआ…कुछ बोल बेटा…देखो पापा आये हैं. अरे कोई तो उठाओ इसे. स्कूल नहीं जायेगा. नाश्ता नहीं करेगा…फंदे से लटके सक्षम के शव से लिपट कर दहाड़ मारकर रो रही मां को देख घर की मालकिन व अन्य लोगों की आंखों में भी आंसू आ गये. सक्षम की मां को समझाने गयी घर मालकिन को बार-बार सक्षम की मां कह रही थी कि देखिये न दीदी सोया हुआ है, इसे उठाइये न.
पढ़ने में टैलेंटेड और अंतर जिला कबड्डी खिलाड़ी भी था सक्षम
प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि वह पढ़ने में काफी होनहार बच्चा था. स्कूल की ओर से कबड्डी का खिलाड़ी भी था. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार मार्च में स्कूल में परीक्षा होने वाली थी.