सीवान. महादेवा ओपी क्षेत्र के झुनापुर गांव के समीप हाइवे के बगल से पुलिस ने शनिवार की सुबह एक महिला का शव बरामद किया. मृतका की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के बड़हुलिया निवासी कांति देवी के रूप में हुई. वह शहर में एक डॉक्टर के यहां नर्स का काम करती थी. महिला का मायका गोपालगंज जिले के भोरे कटेया बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लोग खेत की तरफ शौच करने गये थे, तो सरसों के खेत में एक महिला का शव देखा. इसकी खबर लगते ही घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना मिलने पर महादेवा ओपी की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की पहचान कांति देवी के रूप में हुई. वह शहर के विजय हाता स्थित डॉ गोरख प्रसाद के यहां नर्स का काम करती थी और अपने परिवार के साथ शहर के पकड़ी मोड़ के समीप रहती थी. मृतका के दो पुत्र हैं और पति विदेश में रह कर मजदूरी करता है.
डॉक्टर के एक कर्मचारी ने बताया कि कांति देवी होली के कारण तीन दिनों की छुट्टी के बाद शुक्रवार को ड्यूटी पर आयी थी और शाम पांच बजे वापस चली गयी. इसके बाद शनिवार को उसका शव मिला. वहीं इस घटना के बाद कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. इतनी दूर उसका शव मिलने पर भी सवाल उठ रहे हैं. सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की भी आशंका जतायी जा रही है. महादेवा ओपी प्रभारी कुंदन कुमार पांडे ने बताया कि इस मामले में डॉ गोरख प्रसाद से बातचीत करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया. जांच चल रही है जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
जिस जगह पर महिला का शव मिला है, वहां करीब पांच धूर की फसल बर्बाद हो गयी है. इससे लग रहा है कि मौत से पहले महिला ने काफी संघर्ष किया है. उसके चेहरे पर खरोंच के निशान और गले पर काले धब्बे दिखायी दे रहे थे. इससे लगता है कि गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. महिला का दुपट्टा उसके पेट पर रखा हुआ था. स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां शराब की एक बोतल भी पड़ी हुई थी.