प्रतिनिधि, पालीगंज
थाना क्षेत्र के सदुरा गांव के नाले के पास में शनिवार की दोपहर संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक के चेहरे पर जख्म के निशान पाये गये. मृतक की पहचान सिगोड़ी थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी 42 वर्षीय शत्रुघ्न वर्मा के रूप में हुई. बेला निवासी शत्रुघ्न वर्मा शुक्रवार को अपने दो परिचित के साथ बाइक से अपने ससुराल खीरी मोड़ थाना क्षेत्र के मनकुढा गांव निवासी रजनदेव महतो के घर पहुंचा. कुछ देर रुकने के बाद दोनों परिचित दोबारा उसे ले जाने मनकुढा पहुंचे. शत्रुघ्न उनके साथ अपने घर के लिए निकला देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचा तो पत्नी अपने मायके फोन कर पति के बारे में पूछा है, तो परिजनों ने उसे घर जाने के लिए यहां से जाने की बात बतायी. वहीं मृतक की सास मालती देवी ने बताया कि उनके दामाद बीमार रहते थे. वह अपने घर पर खेत इजारा रख इलाज के लिए 50 हजार रुपये लेकर ससुराल आये थे. उनके साथ दो लोग और थे जब वह घर नहीं पहुंचे तो वे लोग उनके मोबाइल पर शाम के करीब 6 बजे जब फोन किया तो उनका फोन बजता रहा लेकिन वह फोन नहीं उठा. इसके बाद परिजन इधर-उधर ढूंढते के बाद रिश्तेदारों को फोन कर जानकारी लेते रहे लेकिन कहीं उनका कोई सुराग नहीं मिला. शनिवार की दोपहर थाना पहुंच मामले को बताया. तो पुलिस वालों ने उक्त लावारिस शव की पहचान करायी, जिसे देखते ही परिजनों ने पहचान किया. परिजनों ने शत्रुघ्न की हत्या की आशंका जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है