दानापुर. खेत में पड़ा मिला विवाहिता का शव, हत्या की आशंका

patna news: दानापुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के मठियापुर मठपर पर बधार में बुधवार की सुबह एक विवाहिता महिला का शव मिलने से सनसनी फैला गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 12:25 AM

दानापुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के मठियापुर मठपर पर बधार में बुधवार की सुबह एक विवाहिता महिला का शव मिलने से सनसनी फैला गयी. मृतका की पहचान मठियापुर मठपर निवासी लक्ष्मण राय की 35 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई. मृतका के परिजनों ने मृतका के सौतन रेखा देवी और उसकी बहन खुशी पर हत्या कर शव को खेत में फेंकने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह जब आसपास के लोग टहलने निकले तो देखा कि खेत में एक महिला का शव फेंका हुआ है. शव को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. घटनास्थल पर लोगों ने इसकी सूचना मृतका के मायके वालों के साथ ही शाहपुर पुलिस को दी. सूचना पाकर शाहपुर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की. मौके पर पहुंचे विवाहिता के परिजनों ने मृतका के सौतन रेखा और उसकी बहन खुशी पर हत्या कर शव को खेत में फेंकने का आरोप लगाया है. मृतका की मां चंद्रकली देवी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतका की मां ने बताया कि 13 जनवरी को भाई ने चूड़ा-दही समेत तिलकुट पहुंचाकर आया था. पुलिस मृतका की सौतन रेखा और उसकी बहन खुशी को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है. थाने के हवसपुर निवासी व मृतका के भाई राकेश कुमार ने बताया कि 13 वर्ष पूर्व मठियापुर मठपर निवासी बर्फी राय के पुत्र लक्ष्मण राय से शादी की थी. मेरी बहन को बच्चा नहीं हो रहा था. इस कारण मेरे जीजा ने दो वर्ष पूर्व दूसरी शादी गौरेया स्थान मनेर निवासी रेखा देवी से कर ली थी. आये दिन मेरी बहन के साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर मारपीट – झगड़ा होता रहता था. थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि मठियापुर बधार से सीमा का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला है. मृतका के परिजनों ने मृतका के सौतन व उसकी बहन पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के शव पर कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं. मृतका के नाक से खून का रिसाव हो रहा था. जिससे प्रथम दृष्टया में हत्या की बात सामने नहीं आ रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version