16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता युवक का सड़क किनारे मिला शव

बिहटा सरमेरा पथ के जमलपुरा गांव के पास लापता युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.

नौबतपुर. बिहटा सरमेरा पथ के जमलपुरा गांव के पास लापता युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान नौबतपुर थानाक्षेत्र के डमरचक गांव निवासी रामनाथ मोची का पुत्र रुदल कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस की टीम मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है. इधर, मृतक के पिता रामनाथ मोची ने बताया कि दो अक्टूबर को अपनी ससुराल बिहटा के लिए घर से निकला था, लेकिन वह ससुराल नहीं पहुंचा. हम लोग काफी खोजबीन किये, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. हालांकि पिता को अभी तक यह पता नहीं चल सका कि उसकी हत्या है या और कुछ. उसका शव बिहटा सरमेरा पथ पर कैसे आया. वह घर से अपने ससुराल बिहटा थाना क्षेत्र के इटवा दोघरा गांव के लिए निकला था. घटना को लेकर फुलवारी डीएसपी 2 दीपक कुमार ने बताया कि बिहटा सरमेरा पथ पर युवक का शव मिला है, फिलहाल मृतक के शव को पुलिस कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है इसके अलावा एफएसएल टीम को सूचना दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस उसकी बाइक को तलाश करने में जुटी है. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Patna News in Hindi : यहां पटना से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें