बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे एक युवक का शव मिला, दूसरा बेहोश

नौबतपुर. थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे 78 पर मंगलवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2024 12:49 AM

नौबतपुर. थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे 78 पर मंगलवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. जबकि दूसरा युवक बेहोश बताया जा रहा है. पुलिस ने बेहोश युवक को एम्स में भर्ती कराया है. ये मामला डवरचक गांव के पास का है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि दोनों ड्राइवर और खलासी हैं, जो यूपी के रहने वाले हैं उनके पास से ट्रक के कागज मिले हैं, जिस पर ट्रक संख्या UP13BT2757 लिखा है. हालांकि पुलिस को ट्रक नहीं मिला. प्रथम दृष्टया ऐसा माना जा रहा है कि अपराधियों ने ट्रक को रुकवा कर ड्राइवर और खलासी को नशे की दवा खिलाकर उनसे लूटपाट की और फरार हो गये. ट्रक चालक की मौत का कारण नशे का ओवरडोज बताया जा रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी पूरे मामले का खुलासा होगा. वहीं खलासी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. ट्रक मोहम्मद जाकिर के नाम से रजिस्टर्ड है. थानाध्यक्ष रजनीश केसरी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. खलासी के होश में आने पर जांच आगे बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version