झाड़ी में मिला किशोरी का शव, हाथ में लगी थी निडिल
patna news: फतुहा. रविवार को पटना-फतुहा फोरलेन पर फतुहा थाना के चकपितम्बरपुर गांव के समीप फोरलेन किनारे झाड़ी से 16 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.
फतुहा. रविवार को पटना-फतुहा फोरलेन पर फतुहा थाना के चकपितम्बरपुर गांव के समीप फोरलेन किनारे झाड़ी से 16 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. युवती के हाथ में पानी चढ़ाने वाला (इंट्राकेट) निडिल लगी थी. किशोरी के शरीर पर ब्लू जींस व लाल कलर का स्वेटर था. सूचना मिलते ही फतुहा पुलिस घटना स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में ले एफएसएल की टीम को बुलाया.
एसएफएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की उसके बाद फतुहा पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया.थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली की फोरलेन किनारे झाड़ी में चकपितम्बरपुर गांव के समीप एक किशोरी का शव पड़ा है.
सूचना मिलते ही फतुहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया.थानाध्यक्ष ने बताया किशोरी की मौत की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगी. अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. चर्चा के मुताबिक अपराधियों ने हत्या का एक नया तरीका अपनाया है. चुकी एक सप्ताह पूर्व भी नरैना गांव के समीप एक अधेड़ का ऐसे ही हाथ में पानी चढ़ाने वाला (इंट्राकेट) निडिल लगा शव बरामद हुआ था. जिसकी अब तक पहचान नहीं हो पाया है.
मिट्टी की दीवार गिरी दबकर महिला की मौत
नौबतपुर. थाने के तरवन्ना मुहल्ले में रविवार की सुबह मिट्टी की दीवार गिरने से महिला की मौत हो गयी. जिसकी पहचान मो शल्लू की पत्नी नाजिया खातून (25 वर्ष) के रूप में की गयी. महिला को दो पुत्र एक छह वर्ष का व एक दो वर्ष का है. घटना बाद मोहल्ले में मातम पसरा है. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह नाजिया घर के बाहर स्थित मसाला पीस रही थी. उसी दौरान अचानक भरभरा कर मिट्टी की दीवार गिर गयी, जिसमें वह दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.घटना देख आसपास के लोग आये और नाजिया को रेफरल अस्पताल ले गये. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे एम्स रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है