बाढ़ में युवक का मिला शव, हत्या का आरोप

मंगलवार की सुबह बाढ़ के थाना रोड के कबीर मठ के पास रिसेप्शन से लौट रहे बाइक सवार चोंदी निवासी माधव कुमार उर्फ साहिल 20 वर्ष का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 1:26 AM

कॉलेज मोड़ के पास शव रख एनएच 31 को किया जाम क्षतिग्रस्त बाइक व जूते पुलिस ने किया बरामद बाढ. मंगलवार की सुबह बाढ़ के थाना रोड के कबीर मठ के पास रिसेप्शन से लौट रहे बाइक सवार चोंदी निवासी माधव कुमार उर्फ साहिल 20 वर्ष का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया. वहीं साथ में बाइक पर सवार 36 वर्षीय अभिनव श्रीवास्तव जख्मी अवस्था में मिले. बाद में उसे इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. मौके से क्षतिग्रस्त बाइक व जूते पुलिस ने बरामद किये हैं. परिजनों का आरोप है कि हत्या कर शव को सवेरा के निकट कबीर मठ के पास फेंक दिया गया और इसे सड़क हादसे का रूप देने का प्रयास किया गया. इस घटना से आक्रोशित परिजन अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज मोड़ के पास सड़क पर शव को रखकर एनएच 31 को जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे. जाम करीब पांच घंटे तक लगी रही, जिसमें हजारों वाहन फंसे रहे. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है. वहीं, फोरेंसिक जांच टीम को भी बुलाया गया. जानकारी के अनुसार एक संदिग्ध आरोपित प्रिंस कुमार को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. परिजनों का कहना है कि मृतक साहिल कुमार को उसके दोस्त बाढ़ कोर्ट एरिया में स्थित मैरिज हॉल में शादी के रिसेप्शन पार्टी में बुलाकर ले गये थे. रात में करीब 12:00 से वह लापता था. उसके बाद रात में ही साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गयी. अभियुक्तों द्वारा शव को सवेरा के निकट मठ के पास रोड किनारे फेंक दिया गया. वहीं बाढ़ पुलिस सड़क हादसे को भी ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रही है. मृतक माधव के शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में हुआ, जिसकी जांच रिपोर्ट पुलिस को कुछ ही घंटे बाद सौंप दी गयी है. टीम में डॉक्टर कुमार गौरव और डॉ अजय कुमार सिंह शामिल थे. जांच के दौरान मृतक के गर्दन, पेट आदि जगहों पर चोट के निशान मिले हैं. शरीर पर बालू भी पाया गया है. जांच के दौरान बाइक पर सवार माधव कुमार और अभिनव श्रीवास्तव के सीसीटीवी कैमरे में कोर्ट एरिया से भुवनेश्वरी चौक होते हुए थाना रोड पहुंचने के सबूत मिले हैं. बाढ़ थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह का कहना है कि परिजनों द्वारा अभी लिखित तहरीर नहीं दी गयी है. हत्या की आशंका की जांच पड़ताल की जा रही है. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. रिसेप्शन करने वाले का वह रिश्तेदार है. वहीं दूसरी तरफ सहायक पुलिस अधीक्षक अपराजित लोहान ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस लगातार जांच कर मौत के कारणों का खुलासा करने में लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Patna News Today : यहां पटना से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Next Article

Exit mobile version