पुनपुन में युवक का शव बरामद, हत्या का आरोप
patna news: मसौढ़ी. पुनपुन थाना के डुमरी गांव स्थित एक बगीचा के पास से शनिवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना के बाद पुनपुन पुलिस ने 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया.
मसौढ़ी. पुनपुन थाना के डुमरी गांव स्थित एक बगीचा के पास से शनिवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना के बाद पुनपुन पुलिस ने 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. उसकी पहचान पीपरा थाना के बसियांवा निवासी कृष्णा यादव के पुत्र अभय कुमार के रूप में की गयी. इधर सूचना पाकर मौके पर मृतक के परिजन भी पहुंचे और उन्होंने अभय की एक साजिश के तहत घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया.
परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार की शाम अभय के पास किसी का फोन आया था और वह फोन आने के बाद घर से निकला था. रात में नहीं लौटने पर परिजन उसकी खोजबीन पूरी रात करते रहे, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. शनिवार को ग्रामीणों से जानकारी मिली कि उसका शव डुमरी स्थित बगीचा के पास पड़ा है. इधर पुनपुन पुलिस पटना से विधि विज्ञान प्रयोगशाला व डाॅग स्क्वायड को मौके पर बुलाया और शव के पास से टीम ने कुछ संग्रह कर अपने साथ ले गयी.पुनपुन थानाध्यक्ष बेबी कुमारी ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई जख्म के निशान नहीं पाये गये हैं. पुलिस जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला स्पष्ट हो जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन फिलहाल अभी लिखित नहीं दिये हैं.
पुनपुन में अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
मसौढ़ी. पटना-गया-डोभी एनएच 22 स्थित पुनपुन के समनचक गांव के पास शुक्रवार की देर रात अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 23 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के काको थाना के काजिसराय निवासी धमेंद्र राम का पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है. पटना जाने के लिए रवि अपने घर से शुक्रवार की रात निकला था.
जैसे ही वह पटना-गया एनएच-22 स्थित पुनपुन थाना के समनचक गांव के पास पहुंचा विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया. पुनपुन थाना में मृतक के पिता ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है