पार्टी मनाने निकले बिहटा के युवक का कोईलवर पुल के नीचे मिला शव
patna news: बिहटा . सोमवार की रात्रि दोस्तों के साथ पिकनिक मानाने गये 30 वर्षीय युवक की कोईलवर पुल के नीचे सोन नदी से शव मिलने से के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है.
बिहटा . सोमवार की रात्रि दोस्तों के साथ पिकनिक मानाने गये 30 वर्षीय युवक की कोईलवर पुल के नीचे सोन नदी से शव मिलने से के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक युवक की पहचान बिहटा आइआइटी थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव निवासी लालकिला सिंह के बेटे रवि कुमार सिंह के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच स्थानीय गोताखोर के सहायता से शव को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है. मौत की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. घटना को लेकर मृतक युवक के बड़े भाई अमित कुमार उर्फ भार्गव नंद के बयान पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के बड़े भाई ने बताया कि सोमवार की शाम चार बजे के आसपास दोस्तों के साथ भोजपुर जिले के कोईलवर में किसी दोस्त की पार्टी में जाने को घर से निकला था, लेकिन देर रात्रि तक वह घर वापस नहीं आया. देर रात्रि पुलिस से सूचना मिली कि उसकी मौत कोईलवर पुल से गिरने से मौत हो गयी है. हालांकि मृतक के बड़े भाई ने मृतक के दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि सोमवार की देर रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि कोईलवर नया सोन पुल से एक युवक नीचे गिर गया है. जिसके बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंची और शव को सोन नदी से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक के बड़े भाई के फर्द बयान के आधार पर जानकारी भोजपुर जिले के कोईलवर थाने को दी गयी है. पुलिस के अनुसार रवि पर बिहटा में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. मृतक के बड़े भाई ने बताया कि रवि हजारीबाग के अभय सहित तीन अन्य दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था. वापस लौटने के दौरान रास्ते में इन लोगों ने उसकी हत्या कर उसका शव सिक्स लेन पुल के नीचे फेंक दिया. रवि की एक बांह भी टूटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है