चार दिनों से लापता युवक का नहर में मिला शव, हत्या की आशंका

दोस्त के फोन आने के बाद घर से निकले 22 वर्षीय लापता पुत्र देव कुमार चौधरी का शव कुम्हरार रेलवे ट्रैक के पास नहर से गुरुवार को आलमगंज थाना पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 12:52 AM

प्रतिनिधि, पटना सिटी

दोस्त के फोन आने के बाद घर से निकले 22 वर्षीय लापता पुत्र देव कुमार चौधरी का शव कुम्हरार रेलवे ट्रैक के पास नहर से गुरुवार को आलमगंज थाना पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. काठ के पुल मुहल्ला निवासी मनोज चौधरी का 22 वर्षीय पुत्र देव कुमार चौधरी बीते 18 अगस्त से लापता था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए दोस्तों पर शक जताया है. मेहंदीगंज पुलिस इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में मां धर्मशीला देवी और रिश्तेदार राजा कुमार ने बताया कि बीते 18 अगस्त की शाम पांच बजे देव कुमार के मोबाइल पर फोन आया. इसके बाद वह घर से थोड़ी देर में आने की बात कह कर निकला, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला. बेटा का मोबाइल फोन लगातार स्वीच ऑफ आ रहा था. परिवार के लोग लापता देव को अपने स्तर से खोजबीन में जुट गये, लेकिन जब पता नहीं चला, तब परिजनों ने इसकी सूचना मेहंदीगंज थाना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि लापता देव कुमार की मां धर्मशीला देवी के बयान पर थाने में 20 अगस्त को गुमशुदगी का कांड अंकित किया गया. मां का कहना है कि बेटा सरिया लोहा का कार्य करता था. खिला-पीला कर दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर दी है. रिश्तेदार राजा को शक है कि रुपये के बंटवारा को लेकर हुए विवाद में देव को नशा कराने के बाद हत्या की गयी. इसके बाद शव को नहर में फेंक दिया गया.

दोस्त हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ :

परिजनों का कहना है कि बेटे के लापता होने के बाद शक के आधार पर आलमगंज के सादिकपुर मुहल्ला निवासी चाइनिज उर्फ शुभम को पुलिस को सौंपा था. पर पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया था. इस मामले में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार का कहना है कि जिस युवक पर परिजनों ने शक जाहिर किया था. उस युवक से पूछताछ की जा रही है. मृतक और आरोपित युवक के मोबाइल नंबर का सीडीआर जांच टेक्निकल सेल कर रही है. शव पानी में फूला हुआ था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना से जुड़े हर बिंदु पर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version