मसौढ़ी. थाना के नूरा गांव के 22 वर्षीय युवक का शव धनीचक रोड से करीब 50 मीटर पूरब एक पुराने कुएं से गुरुवार को बरामद हुआ. बताया जाता है कि युवक तीन दिनों से लापता था. इस संबंध में मृतक की पत्नी पार्वती देवी ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया है. गौरतलब है कि पिछले मंगलवार को नूरा बाजार पानी टंकी के पास रहने वाले स्वर्गीय बिगन पासवान का पुत्र नीतीश कुमार (22वर्ष) अपने घर से अचानक लापता हो गया था. उसके बाद उसके परिजनों ने उसकी काफी तलाश की थी. इसके बाद वे थाना भी गये थे. बताया जाता है कि पुलिस ने उन्हें उसकी खोजबीन करने की सलाह दी थी. इधर गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव से कुछ दूरी पर धनीचक सड़क से 50 मीटर पूरब झाड़ी से घिरे एक पुराना कुएं से बदबू की दुर्गंध पर ग्रामीणों ने देखा तो एक युवक का शव पड़ा था. इसके बाद ग्रामीण उसे कुएं से निकाला. बाद में उसकी पहचान नूरा के नीतीश कुमार के रूप में हुई. इधर खबर पाकर मौके पर मृतक के परिजन भी पहुंचे. बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.नीतीश की पत्नी के मुताबिक पूर्व में भी वह एक-दो बार घर से अचानक लापता हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है