14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनपुन से लापता युवक का शव मक्के के खेत से मिला

मसौढ़ी . पुनपुन थाना समनपुरा गांव स्थित मक्के के खेत से रविवार की सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है.

मसौढ़ी . पुनपुन थाना समनपुरा गांव स्थित मक्के के खेत से रविवार की सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान समनपुरा गांव के संतोष मांझी के रूप में की गयी है. जो बीते तीन दिनों से घर से गायब था. बताया जाता है कि रविवार की सुबह मक्के की खेत से दुर्गंध निकलने पर ग्रामीणों की नजर उधर गयी और खेत में जाने के बाद शव पड़ा मिला. इधर संतोष का शव खेत में मिलने की सूचना पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे. इधर सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची. शव खेत के बीच में पड़ा था जो पूरी तरह सड़ चुका था. इधर परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक मजदूरी करता था. घर से बाहर निकलने पर कभी-कभी दो दिन बाद भी लौटता था.

गुरुवार को युवक घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजन यह सोच कर चुप रह गये कि वह लौट आयेगा. रविवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर वे घटनास्थल पहुंचे हैं. थानाध्यक्ष सीतु कुमारी ने बताया कि शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है,पुलिस छानबीन कर रही है.

फतुहा में खेत से वृद्ध का शव बरामद

फतुहा. फतुहा-पटना फोरलेन से सटे उत्तर खेत से फतुहा पुलिस ने 65 वर्षीय एक वृद्ध का शव बरामद किया है. फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि रविवार को सूचना मिली की फतुहा आरओबी से पटना की ओर जाने वाली फोरलेन सड़क से सटे उत्तर सोनारू खंदे के एक खेत में एक शव पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. शव को देखने से प्रथम दृश्या यह प्रतीत हो रहा था की मृतक कोई भिखारी है, जो एक-दो दिन पूर्व ही फोरलेन से उत्तर खेत में गिर गया होगा और उसकी मौत हो गयी. फिल वक्त शव की पहचान नहीं हो सकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें