बिहटा में युवक का शव बरामद,जांच में जुटी पुलिस
बिहटा के नेऊरा थाना क्षेत्र के बेला गांव में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी.
बिहटा. शनिवार को बिहटा के नेऊरा थाना क्षेत्र के बेला गांव में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी भदई नट का 26 वर्षीय पुत्र बाबूलाल नट के रूप में की गयी है. हालांकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. बताया जाता है कि बाबूलाल नट नशे का सेवन करता था. थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने बताया कि एक युवक का शव बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि की जायगी कि मौत कैसे हुई है. इसके साथ ही पीड़ित परिवार के तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है