Loading election data...

पटना में युवक की हत्या कर पुनाईचक राधा मंदिर के पीछे फेंका शव, पुलिस ने तीन स्मैकियर को लिया हिरासत में

पिंटू गांधी मैदान के पास एक निजी कंपनी में चपरासी का काम करता था. हर दिन वह नौ बजे घर से निकलता था. लेकिन गुरुवार को वह सुबह के पांच बजे ही घर से निकल गया था. जिसके बाद शाम में परिजनों को पिंटू की हत्या की सूचना मिली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2022 9:15 PM

पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गयी है. हत्या के बाद आरोपितों ने शव को पुनाईचक स्थित राधा मंदिर के पीछे फेंक दिया है. इस घटना की जानकारी तब हुई जब बगल के झोंपड़ पट्टी में रहने वाले की नीतू देवी वहां से गुजर रही थी. नीतू निजी अस्पताल में काम करती है. शव को देख वह जोर से चिल्लायी और दौड़कर लोगों को इकट्ठा की. इसके बाद महिला ने डायल 112 को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर शास्त्रीनगर थाने की पुलिस पहुंच गयी.

तीन स्मैकियर को पुलिस ने हिरासत में लिया

युवक की पहचान 20 वर्षीय पिंटू कुमार उर्फ पिंटू चौहान के रूप में हुई है. पिंटू सचिवालय थाना के सर्कूलर रोड, रोड नंबर तीन के झोपड़ पट्टी का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलने के बाद शास्त्रीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. इधर छापेमारी कर पुलिस ने तीन स्मैकियरों को हिरासत में ले लिया है. तीनों से पूछताछ चल रही है.

नवंबर में पिंटू के बड़े भाई की शादी थी

पिंटू मूलरूप से सिवान के बसंतपुर थाना के बसाव गांव का रहने वाला था. वह अपने मां और भाईयों के साथ कई सालों से पटना में रह रहा था. पिंटू के मामा विनोद कुमार ने बताया कि बिना किसी को बताए वह सुबह में घर से निकल गया था. किसी से मेरे भांजे की दुश्मनी नहीं थी. नवंबर में तो पिंटू के बड़े भाई की शादी थी. पुलिस ने बताया कि पिंटू का गला कई बार रेता गया है. जिस हथियार से गला रेता गया है उसकी तलाश चल रही है.

मामा को तीन बजे में मिली हत्या की सूचना

पिंटू गांधी मैदान के पास एक निजी कंपनी में प्यून का काम करता था. हर दिन वह नौ बजे घर से निकलता था. लेकिन गुरुवार को वह सुबह के पांच बजे ही घर से निकल गया था. मामा ने बताया कि हम लोगों को तीन बजे उसके हत्या की सूचना मिली. जिस जगह पर पिंटू का शव मिला है वहां काफी झाड़ी है. अमूमन लोग उधर नहीं जाते हैं.

Also Read: मोतिहारी में गोली लगने से पेशकार की पत्नी की मौत, हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही जांच, पति फरार
दो दिन पहले मां से भी हुआ था झगड़ा

पिंटू चार भाईयों में दूसरे नंबर पर था. बड़ा भाई गांव में रहता है. पुलिस को आशंका है कि पिंटू की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है. पुलिस को इस बावत कुछ सुराग भी मिले हैं. फिलहाल पिंटू का मोबाइल खंगाला जा रहा है. वहीं परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले पैसे को लेकर पिंटू का अपनी मां के साथ झगड़ा भी हुआ था और वह परिवार से नाराज चल रहा था. इसके अलावा पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों से पिंटू के बारे में जानकारी जुटा रही है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है.

Next Article

Exit mobile version