Loading election data...

पटना के P&M Mall में सेहत से खिलवाड़, गुलाब जामुन में मरे मिले कॉकरोच, छापेमारी के बाद 22 दुकानें बंद

पीएंडएम मॉल के तीसरे फ्लोर पर संचालित दुकान में कॉकरोच की शिकायत के बाद गुरुवार की रात खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम औचक छापेमारी करने पहुंची. जहां गुलाब जामुन समेत अन्य खाद्य सामग्रियों में कॉकरोच मिले.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2022 1:02 AM

पटना. यदि आप पाटलिपुत्रा स्थित पीएंडएम मॉल में घूमने जाते हैं वहां के कुछ दुकानों में भोजन और नाश्ते करने के बजाये घर से ही बना हुआ भोजन का प्रबंध कर लीजिए. क्योंकि यहां के फूड कोर्ट के तहत चल रहे खाद्य साग्रियों के कैटरिंग में मिठाई व खाने-पीने की चीझों के साथ कीड़े-मकोड़े भी परोस रहा है. खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से छापेमारी में इस तरह के मामले सामने आये हैं. दरअसल पीएंडएम मॉल के तीसरे फ्लोर में फूड कोर्ट के नाम से संचालित दुकान में कॉकरोच की शिकायत के बाद गुरुवार की रात 7:30 बजे खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम औचक छापेमारी करने पहुंची. जहां गुलाब जामुन समेत अन्य खाद्य सामग्रियों में कॉकरोच मिले.

किचन से लेकर खाने तक दौड़ते मिले कॉकरोच

छापेमारी फूड इंस्पेक्टर अजय कुमार की देखरेख में किया गया. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले एक ग्राहक ने रसगुल्ले में कॉकरोच कि शिकायत खाद्य सुरक्षा आयुक्त सेंथिल कुमार से की. आयुक्त के निर्देश पर टीम गठित कर औचक छापेमारी की गयी. जिसके बाद गुलाब जामुनों को चेक किया गया तो कॉकरोच मिले. दुकानदार संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मौके पर ही दुकान को बंद करा दिया गया. इतना ही नहीं फूड कोर्ट के नाम से मॉल व आसपास के एरिया में संचालित करीब 22 दुकानों को भी तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया.

Also Read: पटना सहित 10 जिले में ग्रामीण सड़कों को बेहतर बनाने की तैयारी, ग्रामीणों को होगा फायदा
कॉकरोच तथा मक्खियां मरी पाई गयी

फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि संबंधित नाम से संचालित दुकानों में वेज व नॉनवेज खाना परोसा जाता है. दुकानदार लोगों की सेहत से खुले आम खिलवाड़ कर रहे थे. लोगों को बासी मिठाइयां बेची जा रही थी. जांच में किचन से लेकर गुलाब जामुन के भरे टीन में भारी मात्रा में कॉकरोच तथा मक्खियां मरी पाई गयी. जांच में पाया गया कि इनमें कॉकरोच मरे पड़े हैं. पिछले काफी समय से इन मिठाइयों को स्टोर किया है. जांच में सामने आया कि अगर इन मिठाइयों का सेवन लोग करते तो उनकी सेहत को नुकसान हो सकता था.

Next Article

Exit mobile version