Death from COVID-19: पटना : बिहार में पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. इनमें सबसे अधिक मौत पटना में हुई है. पटना में कुल छह लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 419 पहुंच गयी है. बिहार में अब तक मिले 75786 कोरोना संक्रमितों में 48673 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. अर्थात, बिहार में ठीक होनेवालों का प्रतिशत 64.22 हो गया है.
#COVIDー19 Updates Bihar:
(शाम 4 बजे तक)➡️विगत 24 घंटे में कुल 75426🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 48673 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 26693 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 64.22 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/rdhwDcLh8n
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) August 8, 2020
स्वास्थ्य विभाग से मिली सूचना के मताबिक, पिछले 24 घंटे में बिहार में 12 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में पटना में 06, गया में 02, वैशाली में 02, अररिया में 01, औरंगाबाद में 01, भोजपुर में 01, कैमूर में 01, कटिहार में 01, मुजफ्फरपुर में 01, नालंदा में 01, पूर्वी चंपारण में 01 और सुपौल में 01 व्यक्ति की मौत कोविड-19 से हुई है.
इसके साथ ही कोविड-19 से बिहार में मरनेवालों को आंकड़ा 419 पहुंच गया है. अब तक पटना में 77, भागलपुर में 34, गया में 28, रोहतास में 23, नालंदा में 21, मुंगेर में 19, मुजफ्फरपुर में 16, भोजपुर में 16, पूर्वी चंपारण में 15, समस्तीपुर में 12, सारण में 12, बेगूसराय में 11, वैशाली में 13, दरभंगा में 10, पश्चिम चंपारण में 10 और नवादा में 10 लोगों की मौत हुई है.
#COVIDー19 Updates Bihar:
(शाम 4 बजे तक)➡️विगत 24 घंटे में कुल 71520🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 46265 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 25128 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 64.44 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/N4gPBSwMus
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) August 7, 2020
इसके अलावा सिवान में 08, अररिया 08, कैमूर में 08, जहानाबाद में 06, खगड़िया में 06, औरंगाबाद में 06, जमुई में 05, सीतामढ़ी में 05, बक्सर में 04, किशनगंज में 04, लखीसराय में 04, पूर्णिया में 04, मधेपुरा में 04, अरवल में 03, बांका में 03, कटिहार में 04, मधुबनी में 02, शेखपुरा में 02, सुपौल में 03, गोपालगंज में 01, सहरसा में 01 और शिवहर में 01 व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में अब तक कुल 48673 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. जबकि, वर्तमान में 26693 लोग अब भी कोरोना से संक्रमित हैं. बिहार में अब तक कुल हुई 946278 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है. इनमें से 75786 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.
Posted By : Kaushal Kishor