बिहार से महाकुंभ स्नान के लिए निकले और रास्ते में हो गयी मौत, ये दर्जन भर लोग वापस नहीं लौट सके अपने घर…

Bihar News: बिहार के करीब दर्जन भर लोग महाकुंभ स्नान करने निकले लेकिन अपने घर जिंदा नहीं लाैट सके. भगदड़ के अलावे अलग हादसों ने इनकी जिंदगी ले ली...

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 2, 2025 10:18 AM

महाकुंभ स्नान के लिए बिहार से प्रयागराज जाने वाले कई श्रद्धालुओं की मौत अलग-अलग हादसों में हो गयी है. किसी की जान सड़क हादसे में गयी तो किसी की तबीयत अचानक बिगड़ी और मौत हो गयी. मुजफ्फरपुर में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलट गयी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं कुंभस्नान करके लौट रहे बिहार के दो लोगों की मौत यूपी में सड़क हादसे में हो गयी. कैमूर में भी सड़क हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हुई है. जबकि सुपौल में एक महिला की मौत तबीयत बिगड़ने से हो गयी.

मुजफ्फरपुर में स्कॉर्पियो पलटी, 5 श्रद्धालुओं की मौत

प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में बिहार के दर्जन भर से अधिक श्रद्धालुओं की मौत तो हुई ही है. अलग-अलग अन्य हादसों में भी कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. मुजफ्फरपुर के मधौल-कांटी बाइपास फोरलेन पर शनिवार को एक बाइक सवार को बचाने में स्कॉर्पियो पलट गयी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है. जबकि कई जख्मी हैं. मृतकों में एक ही परिवार में कई लोग शामिल हैं. सभी महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे. महाकुंभ स्नान करने के बाद यह परिवार बनारस और देवघर में पूजा-पाठ करके लौट रहा था.

ALSO READ: बिहार में युवती के 5 टुकड़े करके दो बोरी में ठूंसा शव, लड़की की भी आंखें निकालकर हत्यारों ने खेत में फेंकी लाश

आरा के दो भाइयों की यूपी में मौत, महाकुंभ स्नान करके जा रहे थे अयोध्या

आरा के एक रिटायर फौजी समेत दो चचेरे भाइयों की मौत सड़क हादसे में हुई है. दोनों प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के बाद रामलला का दर्शन करने अयोध्या जा रहा थे. इसी दौरान उनकी स्कॉर्पियो की टक्कर एक डंपर से हो गयी. दो लोगों की इस हादसे में मौत हुई है जबकि दो लोग जख्मी हैं.

महाकुंभ स्नान के लिए जा रहा परिवार कैमूर में हादसे का शिकार बना, एक व्यक्ति की मौत

इधर, कैमूर में रविवार को अहले सुबह एक सड़क हादसा हुआ. नवादा का एक परिवार प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहा था. उनकी गाड़ी की टक्कर करीब तीन बजे सुबह एक ट्रक से हो गयी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी और एक मासूम बच्ची समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हैं.

महाकुंभ स्नान के बाद तबीयत बिगड़ने से महिला की मौत

कई लोगों की मौत असमय तबीयत बिगड़ने से भी हुई है. सुपौल के छातापुर थाना क्षेत्र के सोहटा वार्ड नंबर 08 निवासी एक महिला इंदु देवी की मौत प्रयागराज से अयोध्या जाने के दौरान हो गयी. इंदु देवी अन्य ग्रामीणों के साथ महाकुंभ स्नान के लिए गयी थी. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन कुंभ स्नान के बाद बस से सभी लोग अयोध्या जा रहे थे. अचानक रास्ते में तबीयत बिगड़ने से इंदु देवी की मौत हो गयी.

औरंगाबाद की महिला की कुंभ से लौटने के दौरान बिगड़ी तबीयत, मौत

औरंगाबाद के ओबरा प्रखंड के पकड़ी गांव निवासी रमेश सिंह की पत्नी गायत्री देवी महाकुंभ स्नान करने गयी थी. प्रयागराज से लौटने के क्रम में रास्ते में ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन जान नहीं बच सकी. परिजनों ने बनारस में ही गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया. बता दें कि ऐसे कुछ और मामले पूर्व में सामने आ चुके हैं जिसमें तबीयत बिगड़ने से श्रद्धालु की मौत हुई है.

ड्यूटी पर लगाए गए बिहार के डॉक्टर की मौत

उजियारपुर के रहने वाले डॉक्टर अभिषेक रंजन की ड्यूटी महाकुंभ मेले में लगी थी. रेलवे के अस्पताल में वो तैनात थे. उनकी ड्यूटी प्रयागराज कुंभ मेले में लगी थी. कुछ दिन पहले अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version