पटना के बिक्रम में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें अबतक एक व्यक्ति की मौत की जानकारी सामने आ रही है. जबकि दर्जन भर लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. पालीगंज थाने में तैनात एक दारोगा के घायल होने की सूचना है. घटना गोरखरी पेट्रोल पंप के पास की है जहां एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में बस के ड्राइवर की मौत हुई है.
बस और ट्रक की टक्कर..
पटना के बिक्रम में बस और ट्रक की भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. बस चालक को संभलने तक का मौका नहीं मिला और उसकी जान चली गयी. चालक स्टेयरिंग के पास ही फंसा रह गया. उसके शव को किसी तरह बाहर निकाला गयार. जबकि बस में सवार करीब दर्जन भर से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. कुछ लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें पटना रेफर किए जाने की सूचना है.
चालक का शव काफी मशक्कत के बाद निकाला गया..
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बस चालक का शव बुरी तरह मलबे में फंसा था. जेसीबी की मदद ली गयी और चालक के शव को बाहर निकाला गया. बिक्रम पुलिस मौके पर मौजूद है. इस सड़क हादसे से अफरातफरी मची है. घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.
घटना के बाद लगा जाम, मृतक बच चालक की हुई पहचान
तेज रफ्तार ट्रक ने एक यात्री बस में टक्कर मार दी जिसमें बस चालक की मौत और 14 यात्री जख्मी हुए हैं. कई यात्रियों को गंभीर चोटें आयी हैं. घटना के बाद जाम में कई वाहन फंसे रहे. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहन को किनारे कराया और परिचालन को शुरू कराया गया. बिक्रम थाना के गोरखड़ो मोड़ के समीप एनएच 139 पर यह हादसा हुआ है. मृतक बस चालक की पहचान बजरंगी तिवारी के रूप मे की गयी है.
घायलों की पहचान..
जख्मी में पालीगंज थाना के दरोगा मनीष कुमार का दाहिना पैर टूट गई है. वही जख्मी में शिक्षिका तनवीर प्रवीण 32वर्षीय , नवलेश कुमार 40वर्षीय, अमन राज 15 वर्ष, खुशबू राज 17, विकास कुमार, मुन्ना लाल, मंतिश कुमार, इंदल मिस्त्री सहित अन्य लोग हैं.
(इनपुट : बिक्रम से रवि प्रकाश गुप्ता)