26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: वैशाली में पार्टी के दौरान जहरीला पदार्थ खिलाया, दो लोगों की मौत, एक व्यक्ति की हालत गंभीर

Bihar News: बिहार के वैशाली में एक गांव में पार्टी के दौरान जहरीला पदार्थ खिला देने से तीन लोगों की हालत बिगड़ गयी. दो लोगों की मौत हो चुकी है.

Bihar News: वैशाली जिले के बिदुपुर थाने के मंझौली गांव में जहरीला पदार्थ खाने-पीने से दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मृतकों में गांव के ही निवासी बिपिन राय के बेटे शौर्या कुमार उर्फ छोटू कुमार (22वर्ष) और लखनी गांव निवासी सूदन राय के बेटे सतीश कुमार शामिल हैं. वहीं मृतक छोटू के बहनोई तेरसिया दीवानटोक निवासी शैलेश कुमार( 35वर्ष) की हालत गंभीर बनी हुई है. पटना के एक नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा है. एक मुर्गा फार्म पर पार्टी करने के बाद घर लौटने पर सभी की तबीयत बिगड़ी थी.

पटना में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत

मंझौली गांव के छोटू और लखनी गांव के सतीश की मौत इलाज के दौरान हो गयी है. शुक्रवार को पटना के अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी है. वहीं, छोटू के बहनोई कमलेश की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक के पिता बिपिन राय ने कंकड़बाग थाने में फर्द बयान दर्ज करवाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिता ने फर्द बयान में बताया कि बिदुपुर के ही रोहित कुमार, व अन्य लोगों ने मेरे बेटे शौर्या, दामाद कमलेश और दोस्त सतीश को मुर्गा फार्म में पार्टी के बहाने बुलाया और नशीला पदार्थ मिला कर खिला-पीला दिया.

ALSO READ: BPSC शिक्षक की दो महीने बाद ही थी शादी, गंगा में गिरे तो लगाते रहे बचाने की गुहार, नहीं मिली मदद

मृतक के पिता का क्या है आरोप…

मृतक के पिता का आरोप है कि पार्टी खत्म होने के बाद सभी घर लौट गये. दामाद और मेरा बेटा घर में आकर सो गये. थोड़ी देर बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद आनन-फानन में सभी को लेकर उनके परिजन हाजीपुर के एक नर्सिंग होम में गए जहां से तीनों को पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान गुरुवार की रात को ही छोटू और सतीश की मौत हो गयी. वहीं कमलेश वेंटिलेटर पर हैं.

पुलिस गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी…

इस मामले में मृतक छोटू के पिता विपिन राय ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. नशीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों परिवारों के बीच पूर्व के विवाद में जहरीला पदार्थ खिलाने की बात सामने आयी है. इस मामले में 5 लोगों को आरोपित बनाया गया है. सबों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें