पीएमसीएच में डेंगू के संदिग्ध बच्चे की मौत, 33 नये केस मिले

Patna News पटना जिले में अब डेंगू जानलेवा साबित होने लगा है. गुरुवार को डेंगू के लक्षण वाले एक बच्चे की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 11:21 PM
an image

संवाददाता, पटना पटना जिले में अब डेंगू जानलेवा साबित होने लगा है. गुरुवार को डेंगू के लक्षण वाले एक बच्चे की मौत हो गयी. बच्चा वैशाली जिले का रहने वाला है और परिजनों ने डेंगू होने की आशंका जतायी है. परिजनों का कहना है कि तेज बुखार से पीड़ित बच्चे का इलाज पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग में चल रहा था. हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने डेंगू से मौत की पुष्टि नहीं की है. विभाग के एक डॉक्टर ने लक्षणों के आधार पर डेंगू की आशंका जतायी है. वहीं, गुरुवार को डेंगू के 33 नये मरीज मिले. इनसे 17 मरीज एनएमसीएच और पीएमसीएच में हुई जांच में मिले. इससे पहले सोमवार को जिले में डेंगू के 33 मरीज मिले थे. इसके साथ ही डेंगू पीड़ितों की संख्या 386 हो गयी है. नये मरीजों में सबसे अधिक कंकड़बाग अंचल के आठ, एनसीसी के छह, बांकीपुर के पांच, अजीमाबाद के छह, पाटलिपुत्र अंचल के चार मरीज हैं. वहीं, बख्तियारपुर, संपतचक, फतुहा और धनरुआ से एक-एक मरीज मिले हैं. पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ बीपी चौधरी ने बताया कि पीएमसीएच में पॉजिटिव दो मरीज बाहर के हैं, बाकी सभी सात पटना के अलग-अलग मोहल्लों के हैं. राज्य में डेंगू के 56 नये मरीज मिले : वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में डेंगू के कुल 56 नये मरीज पाये गये. इसके साथ ही राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ कर कुल 926 हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version