कोरोना से जंग हारा आभूषण कारोबारी, बिहार में संक्रमण से अब तक 56 की हुई मौत
एनएमसीएच में इलाज के दौरान बुधवार रात को कोरोना संक्रमित आभूषण कारोबारी व्यवसायी की मौत हो गयी. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि बाकरगंज निवासी 50 वर्षीय कारोबारी को उपचार के लिए बीते 19 जून को भर्ती किया गया था.
पटना : एनएमसीएच में इलाज के दौरान बुधवार रात को कोरोना संक्रमित आभूषण कारोबारी व्यवसायी की मौत हो गयी. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि बाकरगंज निवासी 50 वर्षीय कारोबारी को उपचार के लिए बीते 19 जून को भर्ती किया गया था. एेसे में एनएमसीएच में अब तक कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत हो चुकी है. अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा का कहना है कि गंभीर स्थिति में आये मरीज को ब्लडप्रेशर व सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. संभावना है कि मौत कोरोना से नहीं बल्कि सांस की बीमारी से हुई होगी. मृत व्यवसायी का बाकरगंज स्थित सर्राफा की थोक मंडी में स्वर्ण आभूषण की दुकान है. बताया जाता है कि फतुहा के स्थायी निवासी मृत व्यवसायी बाकरगंज में ही बने अपार्टमेंट में रहते थे. वे जदयू की सलाहकार समिति के सदस्य भी थे.
कोरोना के सात नये और 38 संदिग्ध भर्ती
पटना सिटी में गुरुवार को कोरोना संक्रमित सात लोगों को प्रशासन की टीम ने भर्ती कराया है. इसमें पटना सिटी के झाउगंज, मुजफ्फरपुर , नालंदा, सीवान, समस्तीपुर व पश्चिम चंपारण का मरीज शामिल है. इसी प्रकार से भर्ती हुए 38 संदिग्धों में छह महिलाएं हैं. 94 कोरोना समेत 203 मरीजों को भर्ती किया गया है. प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि 116 मरीजों की जांच रिपोर्ट पेंडिंग है.
सिटी में दो और संक्रमित
पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय एक युवक व खाजेकलां थाना क्षेत्र में लोदी कटरा मुहल्ला निवासी 28 वर्षीया युवती भी संक्रमित हो गयी है. संक्रमित युवक के हाजीगंज अपार्टमेंट स्थित आवास को भी सील कर दिया गया है और कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. संक्रमित व्यवसायी का झाउगंज में दुकान है. ऐसे में संभावना है कि दुकान पर ही वह संक्रमित हुआ होगा. शुक्रवार को परिजनों का सैंपल संग्रह होगा.
पटना में गुरुवार को कोरोना के छह पाॅजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में रोजाना मिलने वाले कोरोना पाॅजिटिवों की संख्या कई दिनों बाद कम हुई है. लेकिन, इस कमी का कारण आरएमआरआइ से देर से आने वाली रिपोर्ट है. गुरुवार को यहां से मात्र तीन रिपोर्ट ही आयी है. माना जा रहा है कि आरएमआरआइ की लैब पर सैंपलों का बोझ काफी ज्यादा है इसलिए कई दिनों बाद रिपोर्ट आ रही है. पटना के ढेरों सैंपल जांच के इंतजार में वहां रखे हुए हैं. इसी के कारण पटना की मात्र तीन रिपोर्ट ही आ सकी है. वहीं शेष तीन पाॅजिटिव रिपोर्ट निजी लैबों से आयी है. जिले के इन छह पाॅजिटिवों में एक मरीज नौबतपुर का रहने वाला 20 वर्षीय युवक है. पटना शहरी क्षेत्र के आसियाना का 47 वर्षीय एक पुरुष, पूर्वी लोहानीपुर का 44 वर्षीय पुरुष, गांधी मैदान के पास के बंसल टावर का 21 वर्षीय युवक कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही दीघा की 21 वर्षीय युवती और योगीपुर की 21 वर्षीय युवती भी कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी है.