घायल मिले पूर्व वार्ड सदस्य की मौत, जतायी हत्या की आशंका
patna news :नौबतपुर. घायल मिले प्रखंड की जैतीपुर पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य की इलाज के दौरान एम्स में मौत हो गयी. वहीं मृतक की पत्नी ने गांव के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है.
नौबतपुर. घायल मिले प्रखंड की जैतीपुर पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य की इलाज के दौरान एम्स में मौत हो गयी. वहीं मृतक की पत्नी ने गांव के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. पिपलावां निवासी शिवशंकर रविदास (30वर्ष) सोमवार शाम 4 बजे नौबतपुर-मसौढ़ी मार्ग पर फतेपुर सीएनजी स्टेशन के पास शिवशंकर घायल पड़े थे. राहगीरों से सूचना पर पुलिस ने उन्हें नौबतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां से एम्स रेफर कर दिया गया था. इस मामले में मृतक की पत्नी कंचन देवी ने बताया कि जहां से उनके पति को पुलिस ने अस्पताल भेजा था, वहीं एक लावारिस ऑटो भी खड़ा था. घटनास्थल पर खड़े ऑटो की तरफ पुलिस ने ध्यान नहीं दिया था. बाद में चालक ने वहां से ऑटो हटा लिया था. उस ऑटो का ड्राइवर उनके गांव का ही है. जो शिव शंकर को सुबह में सोनपुर मेला घूमने की बात कह कर घर से ले गया था. बाद में उन्हें अपने पति की अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली.बाढ़. ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत बाढ़. मंगलवार की देर रात्रि बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म तीन पर एक अधेड़ व्यक्ति विभूति एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाद में उसकी मौत हो गयी. रेल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. राम पदारथ यादव (60 वर्ष) गोसाई गांव मोकामा थाना निवासी के रूप में हुई है. मृतक के बारे में मानसिक रूप से बीमार बताया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है