21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, हत्या का लगाया आरोप

Patna News : गौरीचक थाने के बीबीपुर गांव में अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. बुधवार की सुबह उसका शव देख परिवार में कोहराम मच गया.

फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाने के बीबीपुर गांव में अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. बुधवार की सुबह उसका शव देख परिवार में कोहराम मच गया. जहां शव मिला है, वहां रात में उसने शराब पी थी. मृतक व्यक्ति की पहचान मन्नु राम बीबीपुर के रूप में हुई है. परिवार के लोगों ने बताया कि दो दिन पूर्व मन्नू राम दीपावली मनाने पानीपत से आया था. मृतक के परिवार वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं. घटना के बाद पूरे गांव में तनाव की स्थिति बन गयी. इसके बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी स्पष्ट रूप से बता पाने की बात कर रही है. ग्रामीणों के आक्रोश के बीच काफी देर तक शव को पुलिस उठा नहीं पायी. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मंगलवार की रात गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा प्रतिशोध की भावना से गला दबा एवं गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. काफी समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका. पुलिस का कहना है कि चेहरे में एक चोट का निशान हैं, जो गिरने से लग सकता है. गोली लगने जैसा कोई जख्म नहीं मिला है. पुलिस हर पहलू पर तहकीकात कर रही है. मृतक का भतीजा चिंटू कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा में गांव के राजू पासवान के नाबालिग बेटे गोलू कुमार की अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी. चिंटू कुमार का मानना है कि इसी प्रतिशोध में गांव के कुछ लोगों द्वारा मन्नू कुमार की हत्या कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि मन्नू राम मंगलवार की शाम घर से निकले तो वापस नहीं लौटे. बुधवार की सुबह बीबीपुर गांव के खेत में शव मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें